रायपुर, 08 दिसंबर 2025। प्रदेश में जारी धान खरीदी को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि किसान टोकन लेने के लिए भटक रहे हैं. रकबा कट गया और पोर्टल चल नहीं रहा. टोकन नहीं मिलने पर किसान ने अपना गला ही काट लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 52 हजार क्विंटल अवैध धान जब्त हुआ है. धान खरीदी दिखाना है इसलिए प्रदेश में धान आ रहा है. सवाल उठाते हुए कहा कि सीमा इनकी, कर्मचारी इनके और व्यवस्था इनकी तो फिर कैसे धान आ रहा है. यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है.
सरकार को जनता की पॉलिसी
कभी समझ में नहीं आई : बैज
जमीन की नई गाइडलाइन को लेकर सरकार ने सुझाव मांगे हैं, जिसे लेकर दीपक बैज ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे थे कि सरकार को जनता की पॉलिसी कभी समझ में नहीं आई. सरकार ने जन हित में कभी निर्णय नहीं लिया. जमीन की नई गाइडलाइन को लेकर जनता में आक्रोश था, इसलिए कुछ सुधार किया गया है. अभी इसमें और बदलाव की जरूरत है. भाजयुमो में 35 उम्र से कम लोगों को ही जगह दिए जाने को लेकर पीसीसी चीफ ने तंज कसा है. दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस की नकल करने की आदत है लेकिन नकल के लिए भी अकल की जरूरत है. नकल करने के लिए बीजेपी को केदार कश्यप से बात करनी चाहिए. इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द होने पर को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्र सरकार को घेरा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur