Breaking News

बैकुंठपुर/कोरिया@कलेक्टर कोरिया चंदन संजय त्रिपाठी ने स्काउट्स गाइड्स दल का किया सम्मान

Share


19वीं राष्ट्रीय जंबूरी एवं डायमंड जुबली जंबूरी,लखनऊ में कोरिया जिले का रहा शानदार प्रदर्शन
-संवाददाता-
बैकुंठपुर/कोरिया,07 दिसंबर 2025(घटती-घटना)।
लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी एवं डायमंड जुबली जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे कोरिया जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स दल को आज कलेक्टर कार्यालय में सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं पदेन संरक्षक,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया चंदन संजय त्रिपाठी ने प्रतिभागियों से जंबूरी अनुभव साझा करते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
प्रतिनिधि मंडल में जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट विनोद कुमार राय, जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू, जिला संगठन आयुक्त गाइड आशा एक्का, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड निशा खान, सीनियर गाइडर विजय कुजूर, प्रियंका राजवाड़े, तथा जंबूरी जिला प्रभारी एवं विकासखंड सचिव शिव प्रताप सिंह शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को जंबूरी स्मृति-चिन्ह भेंट किया। कलेक्टर त्रिपाठी ने प्रतिभागियों मृत्युंजय राजवाड़े, ईशु राजवाड़े, सुशील कुमार, अनुज किंडो, शुभम, संजय सिंह, तथा गाइड्स श्रेया भगत, सीमा यादव, सिमरन कुजूर से संवाद कर उनके अनुभव सुने।
कलेक्टर बोलीं राष्ट्रीय मंच पर आपका अनुशासन और नेतृत्व जिले का गौरव बढ़ाता है
सम्मान समारोह के दौरान कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा राष्ट्रीय मंच पर प्रतिभागियों द्वारा दिखाया गया अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और कौशल पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। ऐसे अवसर युवा पीढ़ी को नई दिशा, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय चेतना प्रदान करते हैं।
ऐतिहासिक जंबूरी,प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, राष्ट्रपति की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ समापन
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित यह जंबूरी 23 से 29 नवम्बर 2025 तक लखनऊ में हुआ। उद्घाटन देश के माननीय प्रधानमंत्री तथा समापन महामहिम राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होना इसे ऐतिहासिक बनाता है, देश-विदेश से आए 35,000 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया, छत्तीसगढ़ से 366 सदस्यीय दल ने भाग लिया, उनका मार्गदर्शन राज्य मुख्य आयुक्त इन्द्रजीत सिंह खालसा एवं राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू द्वारा किया गया।
जिले के प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल, कई विधाओं में ‘ए ग्रेड’
कोरिया जिला दल ने डीएमएफ मद से मिले वित्तीय सहयोग और जिला एवं राज्य स्तर के अधिकारियों के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया।
डीएमएफ अनुदान से मिली मजबूती
कलेक्टर एवं पदेन संरक्षक के निर्देश पर डीएमएफ मद से मिली वित्तीय सहायता के आधार पर कोरिया दल ने राष्ट्रीय जंबूरी में विविध प्रशिक्षण, प्रस्तुति और प्रदर्शन में बेहतर तैयारी दिखाई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply