रिकवरी की गई कार को दूसरी चाबी लगाकर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,प्रकरण में चोरी की गई वहां एवं दूसरी चाभी जप्त
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,06 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। चोरी के उक्त मामले के संबंध में बताया गया कि दिनांक 26.11.2025 को आवेदक धर्मेंद्र तिवारी पिता रामकुमार तिवारी निवासी शांतिनगर राजनगर जिला अनूपपुर ने थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की वाहन रिकवरी कंपनी द्वारा सीज की गई मारुति सुजुकी स्नक्रह्रहृङ्ग कार क्रमांक ष्टत्र11ख्क्त 9992 कीमती करीब 700000.00 रूपये दिनांक 22/11/2025 को वाहन स्वामी हामिद खान पिता छोटे खान उम्र 55 वर्ष थाना बलौदा बाजारपारा अकलतरा चौक जिला जांजगीर चांपा द्वारा कि नहीं पटाया जाने एवं रिकवरी कंपनी के नोटिस का जवाब नहीं देने पर वहां को कंपनी द्वारा रिकवर कर गोविंदम होटल कैंपस में खड़ा किया गया था जिसे रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति गोविंदम होटल कैंपस से चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 321/2025 धारा 331 (4), 305(ए) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बी एन एस पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मणिपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी हुए वाहन एवं आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। मुखबिरों से मिली सूचना एवं साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से पुलिस टीम सरकंडा बिलासपुर पहुंची जहां चोरी गई वाहन सादिक हुसैन, हामिद खान,मिथिलेश केवत्य के कब्जे से चोरी गई कार कीमती 700000 जप्त की गई एवं आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने उक्त वाहन अंबिकापुर होटल परिसर से चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर तथा प्रकरण में अपराध की प्रकृति अनुसार धारा 238 (ग) बी एन एस जोड़ी गई है।
विवेचना कार्रवाई करते प्रकरण के तीनों आरोपी आरोपी 1. सादिक हुसैन पिता हामिद खान 20 वर्ष निवासी बलोदा बाजार पर अकलतरा चौक थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 2. मिथिलेश केवत्य उर्फ बिट्टू पिता संजय कुमार विश्वास निवासी बकरेल बजरंग चौक थाना बलौदा जिला जागीर चांपा 3. हामिद खान पिता छोटे खान उम्र 55 वर्ष थाना बलौदा बाजारपारा अकलतरा चौक जिला जांजगीर चांपा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur