Breaking News

बैकुंठपुर/कोरिया@ साप्ताहिक बाजार में जाम से मुक्ति की मांग

Share


महिला मंडल ने थानेदार को सौंपा ज्ञापन,पाण्डवपारा रोड में चार पहिया प्रवेश वर्जित करने की अपील
बाजार दिन में भीड़-भाड़ से दुर्घटनाओं की आशंका,वैकल्पिक रूट प्रस्तावित
बैकुंठपुर/कोरिया,06 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
पटना क्षेत्र में बुधवार और शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में बढ़ते जाम और अव्यवस्था को लेकर जागृति महिला मंडल सक्रिय हुआ है। महिला मंडल अध्यक्ष मीरा सोनी के नेतृत्व में सदस्यों ने शुक्रवार को पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी से मुलाकात कर जाम की समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा।
महिला मंडल ने बताया कि साप्ताहिक बाजार में हजारों की भीड़ उमड़ने के कारण स्टेट हाईवे पर अक्सर लंबा जाम लग जाता है, भीड़ भाड़ की स्थिति में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। ऐसी परिस्थिति में पुलिस की सहायता से ट्रैफिक रूट बदलकर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है, मीरा सोनी ने बताया कि विशेषकर शनिवार बाजार के दिन पाण्डवपारा रोड में चार पहिया वाहनों का प्रवेश जाम का प्रमुख कारण बनता है। महिला मंडल ने थानेदार से आग्रह किया कि बाजार अवधि में इस मार्ग पर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए जाएं।
ग्रामीणों की बड़ी संख्या से बाजार में भारी भीड़
पटना चौरासी और आसपास के गांवों से हजारों लोग हर बुधवार और शनिवार को बाजार में दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी हेतु आते हैं। यह क्षेत्र का सबसे बड़ा हाट बाजार माना जाता है, जहाँ चार पहिया वाहनों के प्रवेश से सड़क संकरी हो जाती है और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
महिला मंडल का वैकल्पिक यातायात रूट सुझाव
जाम से राहत के लिए महिला मंडल ने निम्न प्रस्ताव रखे पाण्डवपारा रोड में चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित किया जाए, इमली चौक पर दिशा-निर्देश बोर्ड लगाया जाए, वाहनों को बस स्टैंड–हाईवे होकर झूमरपारा–गायत्री मंदिर चौक से प्रवेश दिया जाए, ऑटो स्टैंड को इमली चौक में ही चिन्हित स्थान पर बनाया जाए, महिला मंडल का मानना है कि इन व्यवस्थाओं को लागू करने से बाजार की भीड़ नियंत्रित होगी और दुर्घटनाओं की संभावना में उल्लेखनीय कमी आएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply