Breaking News

मनेन्द्रगढ़/जनकपुर@ जनकपुर केल्हारी धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था चरम पर

Share


किसानों ने पूर्व विधायक गुलाब कमरों को सुनाया दर्द,रकबा कटौती,अवैध वसूली,टोकन गड़बड़ी की शिकायतें
किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं…पूर्व विधायक ने डीएमओ एसडीओ को दिया सख्त निर्देश
मनेन्द्रगढ़/जनकपुर,06 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
धान खरीदी के बीच जनकपुर से केल्हारी तक किसानों में भारी आक्रोश है। रकबा कटौती, अवैध हम्माली वसूली,वनाधिकार पंजीयन लंबित और टोकन गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने दो दिनों तक कई धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। किसानों ने मौके पर ही अपने दर्द को खुलकर रखा और भ्रष्टाचार-अव्यवस्था की शिकायतें कीं।
गुलाब कमरो का बड़ा बयान
निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा किसान हमारा अन्नदाता है। उनका शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा। जहाँ भी गड़बड़ी मिलेगी,मैं खुद खड़े होकर समाधान कराऊँगा। यदि समस्याएँ जल्द नहीं सुलझा तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे,जनकपुर निरीक्षण में रवि प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, कमल जोगी, रामू सिंह, मनोज राय, असद अहमद,लालसाय बैगा,तथा समिति के किसान सदस्य भी उपस्थित रहे।
पहला दिन: कछौड़,केल्हारी,डोडकी में रकबा कटौती और अवैध वसूली के आरोप
निरीक्षण के पहले दिन पूर्व विधायक ने कछौड़,केल्हारी और डोडकी धान उपार्जन केंद्रों में स्थिति का जायजा लिया। किसानों ने बताया कई किसानों का रकबा शून्य कर दिया गया है,कई किसानों की भूमि का क्षेत्रफल कम दिखाया गया,25 प्रति मि्ंटल अवैध हम्माली वसूली,वनाधिकार पंजीयन महीनों से लंबित गुलाब कमरो ने इसे स्पष्ट रूप से अवैध वसूली और प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए वहीं से डीएमओ को फोन कर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा,उन्होंने कहा किसानों पर अतिरिक्त वसूली किसी भी हाल में स्वीकार नहीं। रकबा-पंजीयन सुधार तुरंत पूरा करें,नहीं तो कठोर कदम उठाए जाएंगे, निरीक्षण में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी,रामनरेश पटेल, मकसूद आलम,संदीप द्विवेदी,इमरान खान,अमोल सिंह,इमामुद्दीन, नजरियुस एक्का,हेमंत,गुनीलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
दूसरा दिन: जनकपुर,माडी सरई,सिंगरौली,कंजिया, कुंवारपुर,बहरासी में भी गड़बड़ी उजागर
दूसरे दिन क्षेत्रीय समितियों के निरीक्षण में किसानों ने बताया रकबा शून्य दिखाने या कम करने की घटनाएँ दोहराई गई,कई किसानों का पंजीयन अधूरा,जिससे खरीदी प्रभावित,वनाधिकार पंजीयन में महीनों से देरी,सिंगरौली समिति में ऑपरेटर द्वारा टोकन मनमर्जी से जारी,किसानों ने आरोप लगाया कि ऑपरेटर मनमाने और पक्षपातपूर्ण तरीके से टोकन काट रहा है,जिससे किसानों को खरीदी केंद्रों में अनावश्यक दौड़ लगानी पड़ रही है,पूर्व विधायक ने तत्काल एसडीओ जनकपुर को फोन कर टोकन गड़बड़ी रोकने,दोषी ऑपरेटर की जांच और पंजीयन सुधार के निर्देश दिए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply