Breaking News

कोरिया@ किशोरी कचोहर जंगल में 12 हाथियों का दल,कई इलाकों में अलग-अलग समूहों की गतिविधि तेज

Share


महुए और धान की खुशबू हाथियों को कर रही आकर्षित,ग्रामीणों में दहशत
-राजन पाण्डेय-
कोरिया,06 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
सोनहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचोहर, किशोरी और बंशीपुर के पास इन दिनों 12 हाथियों का दल सक्रिय है,बस्तियों के बेहद निकट हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई किसानों की फसलें उजड़ चुकी हैं और डर के कारण गांवों में रातभर रतजगा की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि महुए की गंध और कटे हुए धान की खुशबू हाथियों को लगातार खेतों और बस्ती किनारे खींच रही है।
मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में भी हाथियों का प्रकोप
खड़गवां रेंज के बहेराबांध बीट में बीती रात एक दंतैल हाथी ने आतंक मचा दिया, ग्राम फुनगा निवासी कुमकर्न (30) धान मिसाई के बाद अपने आंगन में खाट पर सो रहा था, तभी रात करीब 2ः30 बजे हाथी ने उस पर हमला कर दिया,कुमकर्न के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं,वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को अपने शासकीय वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां पहुंचाया,जहां उसका उपचार जारी है।
वन विभाग अलर्ट,लगातार ट्रैकिंग में
सोनहत और देवगढ़ परिक्षेत्र के वन अमले ने हाथियों की मूवमेंट पर कड़ी नजर बनाए रखी है, ग्रामीणों से अपील की गई है कि हाथी की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में समूह में रहें, रात में अकेले बाहर न निकलें, वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें
तीन जिलों में हाथियों की बड़ी मूवमेंट, क्या अलग-अलग दल?
वन सूत्रों के अनुसार,कोरिया मनेन्द्रगढ़ सुरजपुर वन परिक्षेत्र में एक साथ कई हाथी दल सक्रिय हैं,देवगढ़ परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 11 हाथियों का दल अब मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में पहुंच गया है,संभावना जताई जा रही है कि उसी दल से एक दंतैल अलग होकर खड़गवां रेंज में उत्पात मचा रहा है,वहीं सूरजपुर वन मंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के विभिन्न क्षेत्रों में भी हाथी लगातार अपना स्थान बदलते हुए घूम रहे हैं, वन अधिकारियों का कहना है कि मौसम परिवर्तन,भोजन की उपलब्धता,महुआ-धान की खुशबू और जंगलों में शांत वातावरण के कारण हाथी वर्तमान में तेजी से माइग्रेट कर रहे हैं, जिससे कई समूह अलग-अलग दिशा में फैल गए हैं।
ग्रामीणों में दहशत,प्रशासन सतर्क
लगातार बढ़ रही घटनाओं के चलते स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को 24&7 निगरानी मोड में रखा गया है, ग्रामीणों ने भी सुरक्षा हेतु गांवों में घंटी,ढोल,टॉर्च और सामूहिक रतजगा की व्यवस्था शुरू कर दी है।


Share

Check Also

बलरामपुर@अवैध रेत उत्खनन करते पाये जाने पर 03 ट्रैक्टर जब्त

Share बलरामपुर 06 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले में खनिज के …

Leave a Reply