आपकी प्रतिभाओं से लोगो को मिलेगी सीख, सोनहत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न
सोनहत,05 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया गया सोनहत विकासखण्ड में बुधवार को उच्चतर स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड जिला स्तरीय खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विकासखंड के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक के दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर कोरिया एवं जनपद पंचायत की अध्यक्ष आशा देवी सोनपाकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं अरविंद सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें रंगोली,चित्रकला,कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़, 100 मीटर स्पि्रंट, गीत,गायन और नृत्य प्रतियोगिताएं शामिल थीं। रंगोली प्रतियोगिता में बालिकाओं ने आकर्षक प्रदर्शन किया,जबकि चित्रकला, खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिकाओं दोनों ने अपनी कला और क्षमता का प्रदर्शन किया।
मेरी रुचि यह कार्यक्रम सोनहत में होःकलेक्टर
कलेक्टर कोरिया ने कहा…कि मेरी रुचि थी कि कार्यक्रम सोनहत में हो क्योंकि जिला स्तर के कार्यक्रम के लिए बैकुण्ठपुर आने जाने में बच्चो को परेशानियां होती कलेक्टर कोरिया ने दिव्यांग बच्चो की प्रतिभाओं की तारीफ की उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ईश्वर से प्रतिभा मिली उनसे हम सीखते है कैसे धैर्य रखना है कैसे आगे बढ़ना है,समाज की मुख्य धारा में आपको जोड़ सके इसके लिए आज हम यहां इकट्ठा हुए हैं,कलेक्टर कोरिया ने कहा कि बहुत सारे ओलंपिक के खेल हैं बहुत से ऐसे गायक है जो नेत्रहीन है, पर उन्होंने अपना नाम कमाया है,वो अपनी प्रतिभाओं से अपना और देश का नाम भी रोशन करते रहे हैं इसी तरह आपको भी अपनी प्रतिभाओं से देश का नाम रोशन कड़ना है आज बहुत से आयोजन हुए जो हमे बहुत कुछ सिखाते हैं आपकी प्रतिभाओं से बहुत से लोगो को सीख मिलेगा कलेक्टर ने कहा कि कभी भी अपने आप को कमजोर न समझे।
आराध्या पाण्डेय के गाने की तारीफ
कलेक्टर कोरिया ने आत्मानंद विद्यालय की 6 वी कक्षा की छात्रा आराध्या पाण्डेय की प्रस्तुति की तारीफ की और छात्रा का हौसला भी बढ़ाया इस दौरान कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियो को पारितोषिक वितरण भी किया और दिव्यांग जन को ट्राई सायकल ईयर मशीन सहित आवश्यकता अनुरूप अन्य जरूरी सामग्री का वितरण करते हुए सभी को शत प्रतिशत साक्षरता की शपथ भी दिलाई इस दौरान जितेंद्र गुप्ता जिला खेल अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी,खण्ड स्रोत समन्वयक सोनहत,प्राचार्य आत्मानंद विद्यालत सहित कई प्रधान पाठक,शिक्षक,व अन्य जन उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur