Breaking News

कोरिया@कटगोड़ी पंचायत में भ्रष्टाचार की पड़ताल करने गए पत्रकार से अभद्रता

Share


कैमरामैन का मोबाइल छीना,वीडियो डिलीट…जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग
-रवि सिंह-
कोरिया,05 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
जनपद पंचायत सोनहत की ग्राम पंचायत कटगोड़ी में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए पहुंचे पत्रकार और कैमरा मैन के साथ अभद्र व्यवहार, हाथापाई और धमकी का गंभीर मामला सामने आया है, मामला प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकार सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
कलेक्टर से की शिकायत
2021-2025 तक के सभी पंचायत कार्यों की जांच व रिकवरी की मांग पत्रकार प्रदीप कुमार ने घटना का विस्तृत ज्ञापन जिला दंडाधिकारी (कलेक्टर), कोरिया को सौंपा है उन्होंने मांग की है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई, 2021 से 2025 तक के सभी पंचायत कार्यों का भौतिक सत्यापन, भ्रष्टाचार की जांच और अनियमित राशि की रिकवरी की कार्यवाही पत्रकार समुदाय ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है और कड़े कदम की आवश्यकता जताई है।
प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की कड़ी निंदा
प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने घटना की जोरदार निंदा करते हुए कहा खबर बनाना पत्रकार का काम है, मारपीट, छीना-झपटी और धमकी अत्यंत निंदनीय है, एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन और ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पत्रकार सुरक्षा पर बड़ा सवाल…पंचायत स्तर पर बढ़ती दबंगई चिंताजनक
कटगोड़ी घटना इस बात की पुष्टि करती है कि पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के खुलासे का प्रयास करने वाले पत्रकारों को दबाव, धमकी और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है, जो लोकतंत्र की बुनियादी भावना के विपरीत है।
ग्रामीणों की शिकायत पर कवरेज करने गए पत्रकार को बीच चौक पर रोका,धक्का-मुक्की
जानकारी के अनुसार,यूनाइटेड न्यूज ऑफ एशिया के कोरिया जिला संवाददाता प्रदीप कुमार 29 नवंबर 2025 को ग्रामीणों के आग्रह पर पंचायत में चल रहे कथित फर्जी बिल,वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार की पड़ताल के लिए पहुँचे थे,इसी दौरान पंचायत के सरपंच के पति और उनके सहयोगियों ने सड़क पर रोककर पत्रकार से अभद्रता की,हाथापाई की और कवरेज रोकने का प्रयास किया।
कैमरामैन का मोबाइल छीना…वीडियो डिलीट… धमकीःखबर छापी तो अंजाम भुगतोगे…
पत्रकार के साथ मौजूद कैमरा मैन का मोबाइल छीन लिया गया,और उसमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो डिलीट कर दिए गए,प्रदीप कुमार के अनुसार,आरोपियों ने साफ शब्दों में धमकी दी…अगर खबर छापी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे…ग्रामीणों ने पहले से ही पंचायत में फर्जी बिल,अधूरे कार्य और वित्तीय गड़बडि़यों की शिकायतें पत्रकार को दी थीं। इसी का सत्यापन वे मौके पर कर रहे थे।
कटगोड़ी में वर्षों से ‘सरपंच पति’ का प्रभुत्व… ग्रामीणों को नहीं मिलता लाभ?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरपंच पति का पंचायत में वर्षों से प्रभाव हावी रहा है,जिससे योजना लाभ, निर्माण कार्य और विकास की रकम का समुचित उपयोग ग्रामीणों तक नहीं पहुँच पाता।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@अवैध तरीके से युवती को खरीद बिक्री करने वाले 02 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share घटना के बाद से लगातार फरार थे दोनों आरोपी -संवाददाता-अम्बिकापुर,05 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। मामले …

Leave a Reply