Breaking News

एमसीबी@ दंतैल हाथी का हमला : युवक गंभीर घायल,कई मवेशियों को कुचला

Share


11 हाथियों का दल मनेंद्रगढ़ वन मंडल में,खड़गवां रेंज में दहशत
एमसीबी,05 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
मनेंद्रगढ़ वन मंडल के खड़गवां रेंज अंतर्गत बीट बहेरा बांध क्षेत्र में बीती रात एक दंतैल हाथी ने ग्रामीणों में भारी दहशत फैला दी। ग्राम फुनगा के कुमकरन (30 वर्ष) पर हाथी ने उस समय हमला कर दिया जब वह धान मिसाई के बाद खाट पर सो रहा था। हमला रात करीब 2ः30 बजे हुआ। युवक गंभीर रूप से घायल है।
मुनादी,चेतावनी और सतत् निगरानी
वन विभाग ने रातभर क्षेत्र में मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत किया, हाथियों के कोरिया से निकलने के बाद भी वनकर्मी लगातार निगरानी और गश्त पर हैं। वन मंडलाधिकारी ने हुई क्षति का सर्वेक्षण, मुआवजा प्रकरण तैयार करने, प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सहायता दिलाने के निर्देश जारी किए हैं।
कोरिया के 11 हाथी पहुंचे मनेंद्रगढ़,एक हाथी दल से अलग होकर कर रहा उत्पात…
कोरिया वन मंडल के देवगढ़ परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 11 हाथियों का दल अब मनेंद्रगढ़ वन मंडल में प्रवेश कर चुका है, संभावना है कि उसी दल से अलग हुआ एक दंतैल हाथी खड़गवां रेंज में हिंसक हो गया है, उप वन मंडलाधिकारी कोरिया के मार्गदर्शन में वन विभाग ने हाथियों को सुरक्षित मार्ग देते हुए उन्हें आगे बढ़ाया, इस दौरान वन विभाग ने जान-माल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सतर्कता अपनाई।
देवगढ़ परिक्षेत्र अधिकारी की सजगता,3 लोगों की बचाई जान …
हाल में कोरिया वन मंडल के देवगढ़ क्षेत्र में हाथियों के झुंड के बीच वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेश गुप्ता और उनकी टीम की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, रात में दो बाइक सवार और एक महिला अचानक हाथियों के सामने आ गए थे, टीम ने तुरंत उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला इस प्रकार तीन लोगों की जान बचाई गई।
युवक गंभीर घायल,मवेशियों की मौत
दंतैल हाथी के हमले में कुमकरन के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को अपने शासकीय वाहन से सीएचसी खड़गवां पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है,हाथी ने क्षेत्र में कई गाय,बैल,भैंस और बकरियों को भी कुचल दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर व्याप्त है।
वन विभाग की टीम पूरी रात अलर्ट,इकलौता
दंतैल हाथी हुआ अत्यधिक आक्रामक

परिक्षेत्राधिकारी शंख मुनि पांडेय और उनकी टीम पूरी रात हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए रही,जानकारी के अनुसार यह दंतैल हाथी ग्रामीणों के व्यवहार से असामान्य रूप से आक्रामक हो चुका है और अब भी खड़गवां रेंज में घूम रहा है,आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों से अपील…अकेले न निकलें…समूह में रहें…
वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी जारी की है रात में अकेले बाहर न निकलें,हाथी की गतिविधि वाले क्षेत्र में भीड़ न लगाएं वन अमले के निर्देशों का पालन करें।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@अवैध तरीके से युवती को खरीद बिक्री करने वाले 02 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share घटना के बाद से लगातार फरार थे दोनों आरोपी -संवाददाता-अम्बिकापुर,05 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। मामले …

Leave a Reply