Breaking News

कोरिया/बैकुंठपुर@सोनहत बीएमओ सड़क पर केक काटने-पटाखा फोड़ने विवाद में कार्यवाही की जद में

Share

  • पाँच मोर्चों पर गिरी गाज…बीएमओ पद से हटाए गए…कार जब्त…लाइसेंस निरस्त…अलग से गिरफ्तारी की प्रक्रिया…
  • दोनों आरोपी लोक सेवक,एक पर हुई विभागीय कार्यवाही,एक पर विभागीय कार्यवाही को लेकर चुप्पी क्यों?


-रवि सिंह-
कोरिया/बैकुंठपुर05 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
सड़क पर देर रात केक काटने, पटाखा फोड़ने और ट्रैफिक को जोखिम में डालने की घटना पर प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सोनहत के बीएमओ डॉ. अनित बखला को पद से हटा दिया है, पूरा मामला सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था, जिला चिकित्सा अधिकारी ने जांच के बाद डॉ. अनित बखला को सोनहत से हटाकर जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में संलग्न कर दिया है, वहीं सोनहत बीएमओ का दायित्व जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ. बलवंत सिंह को सौंप दिया गया है,प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर कुल पाँच प्रकार की बड़ी कार्यवाही की पुष्टि हुई है। वैसे एक ही मामले में एक अन्य शासकीय कर्मचारी पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जो मामले में पुलिस प्राथमिकी में आरोपी है और आयोजन भी उसी के जन्मदिवस का था,आरोपी जिला पंचायत में विहान कार्यक्रम में ऑपरेटर है जो कार्यवाही से विभागीय बचा हुआ है, मामले में बीएमओ सोनहत के ऊपर बीएमओ पद से हटाए जाने की कार्यवाही उपरांत अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या विहान कार्यक्रम के ऑपरेटर को भी विभागीय कार्यवाही झेलनी पड़ेगी जब उसी मामले में एक कार्यवाही हुई है।
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में विहान योजना का कर्मचारी भी आरोपी,जिला पंचायत आरोपी कर्मचारी पर कब करेगा कार्यवाही?
मामला सड़क पर यातायात बाधित कर जश्न मनाने का है,लोक सुरक्षा को खतरे में डालने का है और आरोपी दो युवक हैं दोनों लोक सेवक हैं,एक स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक और सोनहत खंड चिकित्साधिकारी हैं,जिन्हें अब खंड चिकित्साधिकारी पद से हटा दिया गया है वहीं एक आरोपी विहान योजना का कंप्यूटर ऑपरेटर है,यह जिला पंचायत कार्यालय का कर्मचारी बताया जा रहा है,अब जिला पंचायत कोरिया विहान योजना के अपने कमर्चारी कर क्या कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात है,कार्यवाही का इंतजार भी है,पूरे मामले में जन्म दिवस का जश्न इसी विहान योजना के कर्मचारी का मनाया जा रहा था और जहां केक काटने सहित आतिशबाजी का प्रदर्शन सड़क पर किया जा रहा था वह इसी विहान योजना कर्मचारी का गृह निवास क्षेत्र था, अब सोनहत बीएमओ पर मामले में गाज गिरने के बाद यह भी मांग उठ रही है कि विहान योजना के कर्मचारी पर भी विभागीय कार्यवाही की जाए क्योंकि आरोपी वह भी है और कहीं न कहीं जन्मदिवस आयोजन उसके लिए उसके द्वारा ही सड़क पर आयोजित किया गया था।

  1. बीएमओ अनित बखला को हटाया गया… सीएमएचओ की त्वरित कार्यवाही
    वायरल वीडियो सामने आने और पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद सीएमएच कोरिया ने तत्काल आदेश जारी करते हुए डॉ.अनित बखला को सोनहत बीएमओ पद से हटा दिया है,जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में पदस्थ किया है,बीएमओ की कमान डॉ. बलवंत सिंह को सौंपी गई है, चिकित्सा प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी पद पर रहते हुए सड़क पर ऐसा आचरण किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं।
  2. ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
    घटना में यातायात नियमों का खुला उल्लंघन हुआ एफआईआर के आधार पर परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई और अनित बखला का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई है,धारा 122, 177 (मोटरयान अधिनियम) के तहत दंड का प्रावधान है।
  3. घटना में प्रयुक्त कार जब्त
    पुलिस ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए वह कार कब्जे में ले ली है, वाहन की तकनीकी जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है, एफआईआर में वाहन क्रमांक से घटना की पुष्टि की गई थी।
  4. आपराधिक मामला दर्ज… गिरफ्तारी की प्रक्रिया अलग
    बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मोटर यान अधिनियम 122, 177, भारतीय न्याय संहिता की धारा 285, 288, 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गिरफ्तारी की प्रक्रिया अलग से चल रही है, और पुलिस साक्ष्यों के आधार पर अगला कदम उठाएगी।
  5. सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर पुलिस की कार्यवाही
    वायरल वीडियो मेंः सड़क पर केक काटना, पटाखा फोड़कर राहगीरों को खतरे में डालना रात 11ः 30 बजे सार्वजनिक स्थान पर ट्रैफिक में बाधा, स्कूटी व कार को बिना सुरक्षा मानकों के उपयोग जैसे आरोप सामने आए, पुलिस ने वीडियो की पुष्टि करते ही एफआईआर दर्ज की।
    सूत्रों का दावा
    सूत्रों के अनुसार पूरा मामला सामने आने के बाद सीएमएचओ, कलेक्टर और पुलिस तीनों स्तर पर समन्वित कार्रवाई हुई,ताकि सरकारी पदों पर बैठे व्यक्ति द्वारा की गई लापरवाही का स्पष्ट संदेश जाए,प्रशासन का संदेश,सड़क पर स्टंट,पटाखे,केक कटिंग…ऐसी गतिविधियां अब मज़ाक नहीं मानी जाएँगी चूंकि मामले में एक सरकारी अधिकारी शामिल थे,इसलिए कार्यवाही और भी कड़ी हुई है।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@अवैध तरीके से युवती को खरीद बिक्री करने वाले 02 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share घटना के बाद से लगातार फरार थे दोनों आरोपी -संवाददाता-अम्बिकापुर,05 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। मामले …

Leave a Reply