-राजेन्द्र शर्मा-
एमसीबी/खड़गवां,05 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। संरक्षित बैगा जनजाति के परिवारों के मकान प्रशासन द्वारा गिराए जाने की घटना पर प्रदेशभर में आक्रोश है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज गुरुवार को स्वयं खड़गवां पहुंचे और पीडि़त परिवारों से मुलाकात की, मौके का निरीक्षण करने के बाद बैज ने कार्रवाई को क्रूर,अमानवीय,असंवैधानिक और राक्षसी मानसिकता बताया,राष्ट्रपति को भी लिखेंगे पत्र बैगा जनजाति राष्ट्रपति की दत्तक पुत्र है,बैज ने कहा कि बैगा जनजाति को संविधान में विशेष सुरक्षा मिली है और यह घटना न केवल कानून का उल्लंघन, बल्कि मानवता पर हमला है। उन्होंने कहा हम इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति महोदय को देंगे। बैगा जनजाति पर अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,बैज की चेतावनी दिया कहा जिन अधिकारियों ने घर तोड़े, उन्हें चैन से नहीं रहने देंगे, बैज ने तीखा बयान दिया कि,पीडि़तों को पुनर्वास नहीं मिला,वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, बच्चों-महिलाओं को खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया, बिना नोटिस,बिना बातचीत,बिना मानवता के मकान ढहाए गए, उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस अधिकारी गृहों के बाहर धरना देगी।
पीडि़त बैगा परिवारों की व्यथा
परिवारों ने बताया वर्षों से रहने के बाद अचानक उजाड़ दिया गया, किताबें, कापियां, पंखा, अलमारी सब खुले में फेंक दिया गया, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, महिलाओं को रात भर बाहर रहना पड़ा, न पानी, न भोजन, न छत कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया
कांग्रेस की मांगः मुआवजा,पुनर्वास,दोषियों पर कार्रवाई…
कांग्रेस ने प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा तुरंत राहत और अस्थायी आवास प्रदान किए जाएं,क्षतिग्रस्त मकानों का पूरा मुआवजा मिले, जिन अधिकारियों ने बिना प्रक्रिया के कार्रवाई की,उन पर दंडात्मक कदम उठाए जाएँ,घटना की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए, बैज ने कहा यह केवल राजनीतिक संघर्ष नहीं,बल्कि न्याय और मानवता की लड़ाई है,बैगा समाज छत्तीसगढ़ का गौरव है। इनके साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।
दूसरी लड़ाई… आदिवासी अधिकारों की लड़ाई
बैगा परिवारों के मकान तोड़ने की घटना ने न सिर्फ मानवता पर चोट की है, बल्कि शासन की कठोरता को भी उजागर किया है, जब प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं अधिकारियों के घर तक धरना देंगे तो यह सिर्फ बयान नहीं, बल्कि आने वाली राजनीतिक रणनीति का खाका है, कांग्रेस कोरिया में अपनी पकड़ दो स्तर पर मजबूत करना चाहती है संगठनात्मक पकड़ और नैरेटिव की पकड़, एक तरफ मतदाता सूची शुद्धीकरण, दूसरी तरफ आदिवासी अधिकारों पर तीखी राजनीति यह संयोजन 2028 के लिए एक आक्रामक कांग्रेस का संकेत देता है, आज कोरिया में जो तस्वीर बनी, बैठक की रणनीति और बैगा परिवारों की त्रासदी वह कांग्रेस को भावनात्मक और संगठनात्मक, दोनों मोर्चों पर मजबूत मंच प्रदान करती है, राजनीति में कई बार एक दिन, एक घटना, एक तस्वीर पूरे समीकरण बदल देती है, कोरिया में बैज का यह दौरा ऐसी ही घटना साबित हो सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur