Breaking News

बैकुंठपुर/कोरिया@ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के प्रथम कोरिया आगमन पर कांग्रेसजनों का भव्य स्वागत

Share


एसआईआर समीक्षा बैठक में बूथ तैयारी,मतदाता सूची शुद्धि व प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर गहन चर्चा


बैकुंठपुर/कोरिया,04 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के प्रथम कोरिया आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया। राजीव भवन में आयोजित समारोह में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश पदा धिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे, स्वागत के बाद जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कोरिया जिले में चल रही मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा कि संगठन के सभी स्तर जिलाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर-मंडल प्रभारी और बीएलए पूरी निष्ठा के साथ बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं,नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने बीएलए साथियों को सतर्क,सक्रिय और तथ्यों पर आधारित काम करने की सलाह देते हुए कहा कि,कांग्रेस की मजबूती का पहला आधार शुद्ध मतदाता सूची है,और इसे त्रुटिरहित बनाना हम सबकी सामूहिक जि़म्मेदारी है, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा कांग्रेस संगठन एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक एकजुट होकर काम कर रहा है।
भाजपा सरकार जनता की आर्थिक रीढ़ तोड़ रही हैः बैज बोले
उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली दरों में भारी वृद्धि कलेक्टर गाइडलाइन दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी, महंगाई, करों और जनहित योजनाओं की कटौती इन सबने आम नागरिक,मध्यम वर्ग, किसानों और छोटे व्यापारियों को बेहाल कर दिया है,बैज ने कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में संघर्ष करेगी और कोरिया जिले में बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत किया जाएगा,कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता हरीश परसाई,पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा,पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव,गुलाब कमरों,विनय जायसवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, योगेश शुक्ला, वेदांती तिवारी,अशोक जायसवाल,बृजवासी तिवारी सहित जिले के सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
जनता की लड़ाई और जनजाति का दर्द, कांग्रेस की दोहरी चेतावनी
कोरिया जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत सिर्फ औपचारिक आयोजन नहीं था यह संकेत था कि कांग्रेस 2028 की तैयारी अब बूथों से सड़कों तक ले जाने वाली है, एक तरफ एसआईआर समीक्षा और मतदाता सूची की रणनीति, दूसरी तरफ बैगा जनजाति के घर ढहाए जाने पर सीधा जन आंदोलन का आह्वान,बैज का यह दौरा कांग्रेस की दो समानांतर लड़ाइयों को उजागर करता है, पहली लड़ाई भाजपा शासन की नीतियों से नाराज़ जनता की लड़ाई,जमीन गाइडलाइन,बिजली दर,महंगाई,शुल्क वृद्धि ये मुद्दे कांग्रेस के लिए अवसर भी हैं और ज़मीनी चुनौती भी।


Share

Check Also

कोरिया@पोडी बचरा में 1426.60 क्विंटल अवैध चावल पकड़ाया

Share छत्तीसगढ़ एवं बिहार के पासिंग नंबर की ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई,लाखों की धांधली उजागर …

Leave a Reply