Breaking News

कोरिया पंडोपारा@डीएवी पक्लिक स्कूल पांडोपारा का अनमोल चमका

Share

  • विद्यार्थी विज्ञान मंच में छबीसगढ़ के टॉप प्रतिभाओं में शामिल!
  • अनमोल की उड़ान अब राष्ट्रीय मंच की ओर,विज्ञान प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया,विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता में पांडोपारा के अनमोल विश्वकर्मा का चयन,छत्तीसगढ़ से चुनिंदा प्रतिभाओं में शामिल…स्कूल व क्षेत्र में खुशी का माहौल


-रवि सिंह-
कोरिया पंडोपारा,04 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
डीएवी पब्लिक स्कूल पांडोपारा के प्रतिभाशाली छात्र अनमोल विश्वकर्मा ने विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है,राष्ट्रीय विज्ञान संचार परिषद भारत द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंच की ऑनलाइन प्रतियोगिता में अनमोल का राज्य स्तरीय चयन हुआ है, जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है,इस कठिन चयन प्रक्रिया में पूरे प्रदेश से कक्षा 6 से 11 वीं तक के 63 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया,प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 34 विद्यार्थी सफल हुए थे,वही दुसरे चरण में अनमोल विश्वकर्मा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा और वे राज्य स्तर पर इकलोते चयनित हुए, अनमोल विश्वकर्मा का विद्यार्थी विज्ञान मंथन में चयन न केवल डीएवी पब्लिक स्कूल पांडोपारा, जिला कोरिया बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है,यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं जरूरत है केवल सही अवसर,मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की। डीएवी पब्लिक स्कूल पांडोपारा के प्राचार्य पी.एल. वर्मा ने बतया की विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता भारत में छठी से ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है, यह विज्ञान भारती की एक पहल है, जिसे राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (हृष्टस्रू) और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (हृष्टश्वक्रभ्) के सहयोग से आयोजित किया जाता है, इसका उद्देश्य छात्रों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना और वैज्ञानिक प्रतिभाओं को पहचानना और प्रोत्साहित करना है।
विद्यालय में जश्न,प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
डीएवी पब्लिक स्कूल पांडोपारा के प्राचार्य पी.एल. वर्मा ने अनमोल विश्वकर्मा और उनके मार्गदर्शक शिक्षक अमित सिंह को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी, उन्होंने कहा विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक राष्ट्रीय स्तर की डिजिटल परीक्षा है,जिसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाना, प्रतिभा को पहचान देना और युवाओं को वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित करना है,अनमोल की सफलता यह साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अवसर मिलने पर किसी से कम नहीं,अनमोल के चयन के बाद विद्यालय में उत्साह का वातावरण बना हुआ है,शिक्षक संतोष कुमार एक्का ने बताया कि अनमोल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं और विज्ञान विषय के प्रति इनकी गहरी रुचि रही है।
विज्ञान को लोकप्रिय बनाने का महत्वपूर्ण मंथन…अनमोल की उपलब्धि प्रेरणास्रोत
विद्यार्थी विज्ञान मंच का लक्ष्य मूलभूत विज्ञान की समझ बढ़ाना,प्रयोगात्मक शिक्षण को बढ़ावा देना, छात्रों में अनुसंधान क्षमता विकसित करना, और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है, अनमोल का चयन इस उद्देश्य को सार्थक बनाता है, इससे न केवल विद्यालय बल्कि पूरे विकासखंड में वैज्ञानिक शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।
परिवार में खुशी…कड़ी मेहनत का मिला फल…
अनमोल के पिता कृष्ण कुमार विश्वकर्मा और माता रीना विश्वकर्मा ने कहा कि उनके बेटे ने हमेशा निष्ठा और नियमित मेहनत को प्राथमिकता दी है, अनमोल का सपना है कि वह आगे चलकर विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करे और समाज के लिए उपयोगी अनुसंधान करे,परिवार ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए अत्यंत गर्व का क्षण है और अब वे अनमोल को राष्ट्रीय स्तर की तैयारी में पूरा सहयोग करेंगे।
अगला चरण में अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा
राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद अनमोल अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, विद्यालय में शिक्षकों ने तैयारी की विशेष कक्षाएं शुरू कर दी हैं,ताकि अनमोल अगले चरण में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
मुख्य उद्देश्यः-
छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना।
छात्र समुदाय के बीच से वैज्ञानिक प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें बढ़ावा देना।
छात्रों को पारंपरिक विज्ञान और भारतीय विज्ञान के योगदान के बारे में शिक्षित करना।
परीक्षा का स्वरूपः-
यह एक डिजिटल-आधारित ऑनलाइन परीक्षा है।
परीक्षा में छात्रों को उनके स्कूली ज्ञान, तर्क और विज्ञान के सिद्धांतों के आधार पर परखा जाता है।
परीक्षा कई भाषाओं में उपलब्ध है।


Share

Check Also

कोरिया@पोडी बचरा में 1426.60 क्विंटल अवैध चावल पकड़ाया

Share छत्तीसगढ़ एवं बिहार के पासिंग नंबर की ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई,लाखों की धांधली उजागर …

Leave a Reply