Breaking News

रायपुर@आज चुनाव हो जाए तो खत्म हो जाएगा जनाधार : दीपक बैज

Share


रायपुर,04 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दो साल के कार्यकाल पर सीधा हमला बोला। उनका कहना है कि बीजेपी ने सत्ता पाने के लिए लोगों को गुमराह किया और हालात यह हैं कि अगर अभी चुनाव हो जाए तो उनका जनाधार टिक नहीं पाएगा। बैज ने रोजगार पर सवाल करते हुए पूछा कि दो साल में युवाओं को कितनी नौकरियां मिलीं। किसानों का रकबा घटा, वादों के उलट किसानों को नुकसान हुआ और महतारी वंदन योजना से पांच लाख महिलाओं के नाम हटाए गए। संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी सरकार चुप है, जबकि कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। बिजली बिल पर उन्होंने कहा कि साय कैबिनेट ने 200 यूनिट तक हॉफ बिल सिर्फ एक साल के लिए किया है और उस पर भी कई शर्तें लगा दी गई हैं। कांग्रेस सरकार के समय 400 यूनिट तक छूट मिलती थी। कांग्रेस की मांग है कि उसी व्यवस्था को दोबारा लागू किया जाए। एसआईआर को लेकर बैज ने गंभीर चिंता जताई। उनका कहना है कि 22 लाख मतदाताओं का नाम स्पष्ट नहीं है, यानी वे सूची से बाहर हो सकते हैं। कई मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं, ऐसे में सवाल यह है कि कहीं वे स्ढ्ढक्र से बाहर तो नहीं हो गए। उन्होंने चुनाव आयोग से तीन महीने का समय देने की मांग की। कोल माइंस विवाद पर बैज ने कहा कि सरकार अपने पसंदीदा उद्योगपतियों को खदानें दे रही है, इसी वजह से पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव बढ़ा। ग्रामीणों में डर का माहौल है और हालात बिगड़ रहे हैं। मनेंद्रगढ़ में बैगा परिवारों के घर तोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि बैगा समुदाय राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाते हैं और उनके पास वन अधिकार पट्टा है, फिर भी उनके घर ढहा दिए गए। मंत्री से जुड़े लोगों के मकान सुरक्षित हैं. कांग्रेस इस मुद्दे पर जिले में बड़ा प्रदर्शन करेगी।
जमीन की गाइडलाइन दर बढ़ाए जाने पर भी बैज ने सरकार को घेरते हुए कहा कि इसका लाभ किसे मिलने वाला है, यह साफ होना चाहिए। दो साल में जुटाई गई काली कमाई को सफेद करने का रास्ता तैयार किया जा रहा है, जबकि मजदूर और किसान जमीन खरीदने की क्षमता खो देंगे। उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल के विरोध पत्र का भी जिक्र किया और मांग की कि यह फैसला तुरंत वापस लिया जाए।


Share

Check Also

सरगुजा/एमसीबी/सूरजपुर@तीन जिलों में एक जैसी गड़बड़ी…क्या महिला बाल विकास मंत्री के ‘विशेष अधिकारी’ को मिल रहा संरक्षण?

Share सरगुजा से शुरू हुआ भर्ती खेल मनेंद्रगढ़ होते हुए सूरजपुर पहुंचा…शिकायतें आईं,प्रमाण मिले, लेकिन …

Leave a Reply