सरकार नहीं चाहती मैं पुतिन से मिलूं,यह मोदी की इनसिक्योरिटी
विदेशी मेहमान को विपक्षी नेता से न मिलने को कहा जाता है : राहुल
नई दिल्ली,04 दिसम्बर 2024 । गुरूवार को संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत दौरे को लेकर संसद पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा…केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि मैं बाहर से आने वाले लोगों से मिलूं। मोदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते हैं। यह उनकी इनसिक्योरिटी है। राहुल ने कहा… हमारे सभी के साथ रिश्ते हैं। लीडर ऑफ अपोजिशन एक अलग नजरिया देते हैं। हम भी भारत को रिप्रेजेंट करते हैं। यह सिर्फ सरकार नहीं करती है।
राहुल गांधी ने कहा….
आमतौर पर परंपरा है कि जो भी बाहर से आता है, वह लीडर ऑफ अपोजिशन से मिलता है। ऐसा वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी की सरकारों के दौरान होता था। यह एक परंपरा रही है। लेकिन आजकल विदेशी मेहमान या जब मैं विदेश जाता हूं तो केंद्र सरकार उन्हें लीडर ऑफ अपोजिशन से न मिलने की सलाह देती है। यह उनकी पॉलिसी है और वे हमेशा ऐसा करते हैं।
एटोमिक एनर्जी बिल
2025 अंतिम चरण में
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि एटॉमिक एनर्जी बिल 2025 का मसौदा एडवांस स्टेज में है। विभिन्न मंत्रालयों के सुझावों को शामिल करते हुए इसका विधिक परीक्षण चल रहा है। उन्होंने कहा कि मसौदा सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही इसकी अंतिम स्थिति स्पष्ट होगी।
केंद्र ने डेमोक्रेसी की परंपरा ताक पर रखी : कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राहुल गांधी के पुतिन से मिलने देने वाले बयान पर कहा…हमारी सरकार ने हमारी डेमोके्रसी की परंपराओं को ताक पर रख दिया है। उन्हें डेमोक्रेसी या उसकी परंपराओं पर कोई भरोसा नहीं है। लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे हैं।
सालभर में टोल बूथ खत्म होंगे,बैरियर
लैस सिस्टम लागू होगा : नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में गुरुवार को बताया कि अगले एक साल में हाईवे पर मौजूदा टोल वसूली सिस्टम खत्म हो जाएगा। उसकी जगह पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक, बैरियर लैस टोल सिस्टम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए सिस्टम की शुरुआत फिलहाल 10 जगह की जा चुकी है और इसे एक साल के भीतर पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस समय देशभर में करीब 4,500 हाईवे प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनकी कुल लागत लगभग 10 लाख करोड़ रुपए है। पहले टोल प्लाजा पर गाडि़यों को रुककर नकद या कार्ड से भुगतान करना पड़ता था। फास्टैग आया तो गाडि़यों का टोल पर रुकने का समय कम हुआ। अब अगला कदम बिना बैरियर वाले हाईटेक टोल की तरफ है।
भाजपा सांसद बोलीं…अगले
साल तक प्रदूषण में कमी आ सकती है…

भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा…यह सच है कि प्रदूषण है, लेकिन यह आज या कुछ दिनों का नहीं है। बल्कि यह कई सालों से चल रहा है। सरकार इसे लेकर सीरियस है और इस पर काम भी कर रही है। इतनी बड़ी समस्या को एक बार में हल नहीं किया जा सकता, लगातार कोशिशों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले साल इस पर कुछ ठोस काम होगा और प्रदूषण कम होगा। अगर आप सोचते हैं कि कल एक सरकार गई और आज दूसरी सरकार इसे ठीक कर देगी, तो ऐसा नहीं होता। हर चीज में समय लगता है और जब काम इतना बड़ा हो, पिछले साल से हरियाणा में पराली जलना अब 90′ कम हो गया है, लेकिन पंजाब में अभी भी लगातार पराली जल रही है।
दिल्ली प्रदूषण पर सरकार तुरंत कदम उठाए : सोनिया
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से दिल्ली प्रदूषण पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा…बच्चे मर रहे हैं, बुजुर्गों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सरकार की जिम्मेदारी है कि कुछ करें, प्रधानमंत्री बयानबाजी बंद करें और समस्या का हल करें।
दिल्ली पॉल्यूशन को लेकर सदन में विपक्ष का प्रदर्शन
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने दिल्ली एयर पॉल्यूशन के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। कई विपक्षी सांसद गैस मास्क पहनकर पहुंचे। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा…हमें कौन सा मौसम एन्जॉय करना चाहिए? बाहर के हालात तो देखो। जैसा सोनिया जी ने कहा, बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें अस्थमा है और उनके जैसे सीनियर सिटिजन को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालात साल दर साल खराब होते जा रहे हैं।
थरूर बोले- राहुल गांधी ने अपनी बात
कह दी, सरकार जवाब दे
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने पुतिन वाले मामले पर अपनी बात कह ही है। मुझे लगता है कि सरकार को जवाब देना चाहिए। एक डेमोक्रेसी में यह अच्छा होगा कि आने वाले बड़े लोग (विदेशी मेहमान) सबसे मिलें। मुझे लगता है कि यह एक जरूरी विजिट है। हमारे देश में बिना किसी शक के रूस, चीन और यूएस के साथ कई जरूरी बाइलेटरल रिलेशन बनाए रखने की जरूरत है।
हम यह बात नहीं मान सकते कि एक रिश्ता दूसरे रिश्ते के नेचर से तय होना चाहिए।प्रियांक खड़गे बोले- सरकार बताए रुपए की मजबूती के लिए क्या कर रही
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए का 90 पार जाना चिंता की बात है। इससे इम्पोर्ट महंगा होगा और आर्थिक दबाव बढ़ेगा। सरकार से मांग है कि वह व्हाइट पेपर जारी कर बताए कि राष्ट्रीय मुद्रा को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पार, सरकार
अब क्या जवाब देगी : प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा… कुछ साल पहले जब मनमोहन सिंह के समय में रुपया के मुकाबले जब डॉलर की कीमत बढ़ी थी तब बीजेपी इसे मुद्दा बनाया था। अब डॉलर के मुकाबले रुपया 90 के पार है। इस पर उनका जवाब है।
रुपए का गिरना मतलब देश की
आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं : खड़गे
यूएस डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट पर कांग्रेस चीफ और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मैंने कहा है कि रुपए की कीमत कम हो रही है, इसका मतलब है कि इस देश की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। वे हमेशा कहते हैं कि हम डेवलप कर रहे हैं और आर्थिक हालत अच्छी है। लेकिन जब रुपया गिरता है, तो यह दिखाता है कि आपकी आर्थिक हालत क्या है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur