Breaking News

रायपुर@सूदखोर रोहित तोमर भगोड़ा घोषित

Share


पता बताने वाले को पुलिस देगी ये इनाम

रायपुर,02 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोरी और हिंसक वारदातों में शामिल रोहित तोमर पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। उसके भाई वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद अब रोहित को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने उसकी लोकेशन या सुराग देने वालों के लिए पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। वीरेंद्र पर भी यही इनाम पहले घोषित किया गया था। पुरानी बस्ती थाना की टीम ने हाल ही में वीरेंद्र को ग्वालियर से पकड़ा था। 2013 की हत्या के केस में उसकी रिव्यू पिटीशन हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है, जिससे निचली अदालत में अंतिम सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है। आरोप है कि सूदखोरी के विवाद में उसने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की थी। दोनों भाइयों पर अलग-अलग थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन भाइयों पर कर्ज देकर 10 से 15 गुना ज्यादा रकम वसूलने, रकम न चुकाने पर लोगों की पिटाई करने और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। कई पीडि़तों ने बताया है कि कर्ज की छोटी रकम भी उन्होंने कई गुना ज्यादा चुकाई, फिर भी धमकियां मिलती रहीं। पुलिस अब दोनों भाइयों से जुड़े पुराने मामलों को दोबारा खोलकर जांच की तैयारी में है। इन केसों में ज्यादातर शिकायतें वित्तीय लेन-देन और जबरन वसूली से जुड़ी हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग छोटे कारोबारियों को निशाना बनाकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे और कई बार उनकी संपत्ति भी हड़प लेते थे। इधर, सात दिसंबर को वीरेंद्र के समर्थन में क्षत्रिय करणी सेना के संभावित प्रदर्शन की चर्चा के बीच पुलिस ने रोहित के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply