मनेंद्रगढ़,02 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में नशीला पदार्थ बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी, मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो, चाहे वह दुकानदार हो या पेडलर, नशीली पदार्थ बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी,मंत्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ड्रग्स या नशीली दवाइयों को रोकने ड्रग्स कंट्रोलर और पुलिस के डीजीपी स्तर के अधिकारी,हेल्थ सेक्रेटरी, होम मिनिस्ट्री के साथ बातचीत हो चुकी है, इसके लिए दो टीम भी बन चुकी हैं, उन्होंने कहा कि नशीला पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. जिसमें हम सफल होंगे।
नशीले पदार्थों को लेकर जागरूकता जरूरी-स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि नशीली दवाइयों और इंजेक्शन को लेकर जन जागरूकता की जरूरत है। इसके दुष्परिणाम बहुत ही गंभीर हैं। यह न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि हमें नशीली पदार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी और इसे समाज से समाप्त करना होगा. स्वास्थ्य मंत्री कहा कि नशीले पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में हम सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को नशीले पदार्थ के खतरों के बारे में जागरूक करना होगा और उन्हें इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करना होगा।
खून चढ़ाने या इंजेक्शन लगवाने पर रहे सतर्क- 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज ग्राउंड में किया गया, इस कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने भाषण में एड्स के आंकड़ों पर चिंता जताई, मंत्री ने कहा कि कभी भी अगर ब्लड चढ़ाते हैं तो इसकी अच्छी तरह से जांच कर लें, इसके अलावा इंजेक्शन लगवाने पर ये ध्यान रखे कि कही एक ही सीरिंज तो इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
Lavc57.107.100
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur