Breaking News

कोरिया@महोरा में अश्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर आयोजित

Share


कोरिया,01 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
जिले के बैकुण्ठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत महोरा के प्राथमिक शाला महोरा परिसर में 28 नवंबर 2025 को आदिम जाति कल्याण विभाग ने छुआछूत और अश्पृश्यता निवारण उद्देश्य से सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया।
भारत के महान समाज सुधारक महात्मा गांधी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुभारंभ गया। इस कार्यक्रम में समाज के सभी जाति,वर्ग के लोग उपस्थित रहे व सभी ने एकजुट होकर छुआछूत की भावना को त्यागने के लिए एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किए, साथ ही ग्रामीणों में सद्भावना बढ़ाने कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। शिविर में आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा ने संविधान के अनुच्छेद 17 तथा विभिन्न अश्पृश्यता निषेध नियमों का उल्लेख करते हुए, इस कार्यक्रम के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाडे ने छुआछूत से बचने की सलाह दी साथ ही लोगों में समानता का भाव बनाए रखने के लिए आव्हान की। बैकुण्ठपुर जनपद अध्यक्ष श्री उदय सिंह ने कहा कि सभी मनुष्यों का रक्त समान है, इसलिए जाति भेद की भावना रखना उचित नहीं हम सब इंसान है और इंसानियत हमारा धर्म है। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री सिद्धार्थ खैरवार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply