Breaking News

कोरिया@विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज ‘जागरुकता रथ‘ के साथ रैली निकाली गई

Share


कोरिया,01 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश में, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कोरिया कलेक्ट्रेट परिसर से ‘जागरुकता रथ‘ रैली निकाली गई वापस कलेक्ट्रेट परिसर में रैली का समापन कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।
इस रैली में स्कूली बच्चे,राजवाड़े नर्सिंग इंस्टीट्यूट के नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। शासकीय कृषि महाविद्यालय बैकुंठपुर में एड्स दिवस पर शपथ के साथ लोगों को नारा, माईकिंग,भाषण, मानव श्रृंखला विभिन्न गतिविधियां के द्वारा जागरुक किया गया। भाग लिये प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रशांत सिंह के द्वारा पुरस्कृत कर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जानकारी दी गई की विश्व एड्स दिवस पर रैली, नारे, भाषण आदि गतिविधियां सही मायने में तभी सफल होगा जब हम अपने आसपास के लोगों को एड्स के प्रति सजग जागरूक करेंगे, निगरानी करेंगे ऐसे क्षेत्रों का जहां एड्स संक्रमित पाए जाने की शंका हो। एड्स एक जान लेवा बीमारी है, अभी तक इसका इलाज उपलब्ध नहीं है, रोकथाम/ बढ़ने को रोक सकते हैं। एआरटी सेंटर में कोई भी व्यक्ति एचआईवी की जांच एवं परामर्श ले सकता है। कोरिया जिले में तीन आई सी टी सी सेंटर है, तीनों आईसीटीसी सेंटर में लैब टेक्नीशियन, काउंसलर पदस्थ हैं। जिनके द्वारा क्षेत्र से आये व्यक्तियों की जांच एवं उपचार व्यवस्था की परामर्श दी जाती है। व्यक्तियों/लोगों का नाम गोपनीय रखा जाता है। जिले में एड्स फैलने के कारणों को गंभीरता से समझाते हुए जानकारी दी गई कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी प्रजनन – तंत्रीय संक्रमण है तो ए आर टी सेन्टर में जांच करा सकते हैं। एचआईवी/एड्स में एन जी ओ कार्यरत हैं, ए एन सी (गर्भवती) महिलाओं के लिए अहाना कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत हैं। जेल के लिए एन जी ओ/वाई आर जी कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक एचआईवी/एड्स व्यक्ति को ए आर टी सेन्टर में लिंक करके ए आर टी की दवा दी जाती है। छत्तीसगढ़ राज्य में पांच ए आर टी सेंटर है मेडिकल कॉलेज रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर में संचालित है। विश्व एड्स दिवस पर जिले के शासकीय कृषि महाविद्यालय में संगोष्ठी,रेड रिबन कार्य,जमगहना हाई स्कूल,शासकीय पी जी कालेज बैकुण्ठपुर के एन एस एस के छात्र-स्कूल छात्रों के द्वारा मानव श्रृंखला व अन्य प्रतियोगी गतिविधियों आयोजित की गई। एड्स/एचआईवी पखवाड़ा अंतर्गत जिले में नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर, जेल परिसर में,एड्स पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का योजना बनाया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply