2028 विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में बढ़ी हलचल
कोरिया,30 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपनी जमीनी मौजूदगी को मजबूत करने और 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए सदस्यता अभियान को राज्यव्यापी मिशन का रूप दे दिया है,रायपुर से शुरू हुआ सदस्यता अभियान रायपुर मिशन 2028 एवं पीला क्रांति मिशन 2028 अब पूरे प्रदेश में तेज रफ्तार से चल रहा है, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरु केवल प्रकाश साहब जी और प्रदेश महामंत्री निलेश पांडे जी के नेतृत्व में देवपुरी, रायपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान की।
सदस्यता अभियान में नए चेहरे शामिल,पार्टी को मिला नया आधार- कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीरेंद्र टोड़र जी, कुलदीप भतपहरी जी,धरम दास (अविनाश) कोसले जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,इनके शामिल होने को संगठन ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की भविष्य की राजनीतिक रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना है।
पार्टी का दावा:2028 में छत्तीसगढ़ के राजनीतिक समीकरण बदलेंगे
कार्यक्रम के दौरान निलेश पाण्डेय ने कहा कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ में एक बड़ी राजनीतिक ताकत बनने की दिशा में काम कर रही है, 2028 में बदलाव की भूमिका हम आज से तैयार कर रहे हैं, नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि मिशन 2028 का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक विस्तार नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, जनसंपर्क और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है।
पीला क्रांति मिशन: राजनीतिक नहीं,सामाजिक बदलाव की पहल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने कहा पीला क्रांति मिशन 2028 सिर्फ राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि समाज में नई सोच और जागरूकता लाने का प्रयास है,उन्होंने कहा कि नए चेहरों के जुड़ने से जनता से संवाद और मुद्दों की लड़ाई और अधिक सशक्त होगी।
आने वाले महीनों में और तेज होगा अभियान
पार्टी नेतृत्व ने घोषणा की कि रायपुर सहित पूरे प्रदेश में लगातार बड़े सदस्यता अभियान आयोजित किए जाएंगे,हर वर्ग,हर समुदाय और हर क्षेत्र के लोगों को जोड़कर मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा, मिशन 2028 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जमीन से लेकर विधानसभा तक अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है।
संगठन का उत्साह,ऐतिहासिक दिन, 2028 की नींव
कार्यक्रम को पार्टी ने ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह आयोजन मिशन 2028 की सफलता की ठोस नींव माना जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur