ग्राम पंचायत सिंघत में मृत हितग्राही के नाम से उठ रहा है राशन
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,30 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। खाद्यान्न वितरण प्रणाली में भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की ग्राम पंचायत सिंघत में उजागर हो रही है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय राशन दुकान द्वारा मृत व्यक्ति के नाम के राशन कार्ड से पिछले कई वर्षों तक राशन का उठाव किया गया है इसको हटाने में प्रशासनिक निगरानी और परिदृश्य व्यवस्था की गंभीर कहानी को उजागर कर दिया मामला ग्राम पंचायत सिंघत का है ग्रामीण का कहना है की मृत्यु लगभग दो तीन वर्ष पूर्व हो चुकी है इसके बावजूद राशन दुकान संचालक और सरपंच तात्कालिक सचिव के द्वारा मृतक के नाम पर बीते तीन से चार वर्षों से राशन उठाया किया जा रहा है। इस ग्राम पंचायत सिंघत निवासी मृत महिलाओं के नाम से ग़रीबी रेखा के राशन उठाव हो रहा है अब सवाल यह उठता है कि मृत महिला के नाम पर राशन कैसे उठा और पोस मशीन में किसका फिंगर प्रिंट लिया गया है।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि नामिनी के रूप में दूसरे परिवार के व्यक्ति का नाती पोता बनकर नाम जुड़वाया और उसी के अंगूठे का सत्यापन किया गया। इस ग्राम पंचायत सिंघत में पति-पत्नी के नाम पर अलग अलग राशन कार्ड से खाद्यान्न उठा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोग किस हद तक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं कि यहां एक ही घर में साथ रहने वाले पति-पत्नी ने अलग अलग राशन कार्ड बनवा रखे हैं और दोनों ही सरकारी खाद्यान्न योजना के तहत अलग-अलग खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं पति के नाम से बने राशन कार्ड से हर महीने 35 किलो खाद्यान्न लिया जा रहा है वहीं पत्नी के नाम पर भी अलग राशन कार्ड बनाकर उसे भी नियमित रूप से खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है इस प्रकार एक ही परिवार दो दो बार लाभ प्राप्त कर रहा है जो स्पष्ट रूप से नियमों का उलंघन है यह मामला न केवल सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग का है बल्कि उन पात्र परिवारों के साथ अन्याय भी है जिन्हें वास्तव में इस योजना की जरूरत है?
नॉमिनी की आड में चल रहा है भ्रष्टाचार का बडा खेल
जबकि नॉमिनी योजना का उद्देश्य था कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांगजन जो स्वयं राशन लेने नहीं आ सकते हैं वे अपने किसी परिजन को नॉमिनी बनाकर राशन ले सके लेकिन इस योजना की आड में अब मृत व्यक्तियों के नाम पर कार्ड बनाकर खाद्यान्न हड़पने का खेल चल रहा है। इस संबंध में तात्कालिक सचिव के मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई उसने फोन रिसिव नहीं किया?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur