Breaking News

रायपुर@मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान हंगामा,महिला ने बीएलओ को धक्का देकर की मारपीट,वीडियो वायरल

Share


रायपुर,30 नवम्बर 2025। राजधानी रायपुर के काली माता वार्ड में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ने प्रशासनिक कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले के अनुसार, महिला ने बीएलओ से एसआईआर फॉर्म घर तक पहुंचाने की मांग की थी। थोड़ी देरी होने पर वह अचानक भड़क उठी और मौके पर ही बीएलओ के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। वायरल वीडियो में महिला को लगातार अपशब्द कहते,साड़ी खींचते और बीएलओ को धक्का देने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वार्ड के लोगों ने भी इस कृत्य की निंदा की है। घटना के बाद प्रशासनिक कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई है। उनका कहना है कि ऐसे अभियानों के दौरान बीएलओ और अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराना जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply