- आनंदपुर नर्सरी में गूँजी क्रांतिकारी एकता-पत्रकारों व समाजसेवियों ने दी नई दिशा
- कोरिया-एमसीबी की नई कार्यकारिणी शीघ्र गठित करने का संकल्प, पत्रकार सुरक्षा, वॉच-डॉग
- पत्रकारिता और सामाजिक साझेदारी पर गहन चर्चा

-राजन पाण्डेय-
कोरिया,29 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ इकाई) की कोरिया जिला स्तरीय बैठक आज आनंदपुर नर्सरी स्थित कटगोड़ी रेस्ट हाउस में ऊर्जावान माहौल और मजबूत संकल्प के साथ सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता आदित्य गुप्ता (अंबिकापुर) ने की, जिनके मार्गदर्शन में संगठनात्मक मजबूती, पत्रकार हित, सुरक्षा और क्षेत्रीय मीडिया की चुनौतियों पर कई निर्णायक प्रस्ताव पारित किए गए,इस बैठक में पत्रकारों के साथ-साथ कोरिया जन सहयोग समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को व्यापक सामाजिक आयाम दिया। इससे यह स्पष्ट संदेश गया कि पत्रकारिता और समाज सेवा—दोनों के संयुक्त प्रयास से ही समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव है। पत्रकार-समाजसेवी एकता की गूंज, संगठन विस्तार व पत्रकार सुरक्षा पर जोर बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि कोरिया व एमसीबी जिला कार्यकारिणी अत्यंत शीघ्र गठित की जाएगी, पत्रकारों पर होने वाले उत्पीड़न के मामलों में संगठन एकजुटता के साथ खड़ा रहेगा, क्षेत्र की समस्याओं को समाचारों में प्राथमिकता देने का संकल्प, पंचायत स्तर पर मीडिया मित्र नियुक्त करने पर चर्चा संगठन विस्तार से लेकर पत्रकार सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित रिपोर्टिंग की आवश्यकता पर सभी वक्ताओं ने जोर दिया।
चुनौतियाँ बढ़ी हैं एकता ही शक्ति है” : आदित्य गुप्ता
अध्यक्षता करते हुए आदित्य गुप्ता ने कहा संवाद की भाषा बदल चुकी है, सूचना का प्रवाह बेहद तीव्र है और चुनौतियाँ पहले से ज्यादा जटिल। ऐसे समय में पत्रकारों का संगठित होना किसी क्रांति से कम नहीं, उन्होंने जोर दिया कि मजबूत संगठन ही पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा कर सकता है, एकता,पारदर्शिता और सकारात्मक नेतृत्व ही आधुनिक पत्रकारिता का आधार है, कोरिया-एमसीबी की नई कार्यकारिणी क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
वॉच-डॉग और एडवोकेसी पत्रकारिता पर बल, संपादक एस.के. रूप का मार्गदर्शन
संपादक एस.के. रूप ने कहा कर्मण्येवाधिकारस्ते आप अपना कर्म करते रहिए, फल की चिंता न करें। आज जरूरत वॉच-डॉग पत्रकारिता की है ऐसी पत्रकारिता जो मुद्दे उठाए,और तब तक न छोड़े जब तक समाधान न हो, उन्होंने यह भी कहा अच्छे लेखन और वक्तृत्व के लिए स्वाध्याय जरूरी, पढ़ने वाला ही सुनने योग्य और लिखने योग्य बनता है, पत्रकारिता का उद्देश्य जनहित व सच को प्रखरता से सामने लाना।
पत्रकार–समाज एक साथ हों तो बदलाव अपरिहार्य
राजन पाण्डेय व अजय गुप्ता-दोनों ने कहा जब मीडिया और समाज एक साथ खड़े होते हैं, तब बदलाव केवल संभव नहीं—अपरिहार्य हो जाता है, उन्होंने संगठन को, पत्रकारों के हक¸ की लड़ाई,न्याय व पारदर्शिता, सामाजिक उन्नयन की संयुक्त शक्ति बताया।
कोरिया जन सहयोग समिति का भी मजबूत समर्थन
बैठक में समिति के पदाधिकारी पुष्पेंद्र राजवाड़े,राजकुमार साहू, जयप्रकाश राजवाड़े, बालकरण सोनपाकर, उमा शंकर राजवाड़े, बलबीर पोषम, संतोष कुमार, अजय राजवाड़े, नीलेश साहू आदि शामिल रहे और संगठन के प्रयासों की मुक्त सराहना की।
बहुप्रतीक्षित निर्णय, जल्द बनेगी कोरिया-एमसीबी कार्यकारिणी, बैठक के मुख्य निष्कर्ष
कोरिया व एमसीबी जिला कार्यकारिणी अति शीघ्र
सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी दिया जाएगा प्रतिनिधित्व
पंचायत स्तर पर “मीडिया मित्र” की नियुक्ति
पत्रकार-अधिकार, उत्पीड़न विरोध व सुरक्षा—
मुख्य एजेंडा
यह निर्णय क्षेत्रीय मीडिया को नई दिशा देगा और युवा–अनुभवी पत्रकारों को साझा मंच प्रदान करेगा।
संगठन जितना मजबूत—पत्रकारिता उतनी विश्वसनीय-
आज की बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि पत्रकारिता सिर्फ लिखने का काम नहीं, बल्कि समाज और लोकतंत्र को मजबूत करने का दायित्व है, एकता, संगठन और सकारात्मक नेतृत्व से ही कोरिया जिले में पत्रकारिता नई ऊँचाइयाँ छुएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur