देखिये नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट –


रायपुर,28 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शुक्रवार को राज्य के जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए लिस्ट जारी की है। 41 शहर और ग्रामीण अध्यक्षों की सूची जारी की गई है, जिसमें रायपुर शहर से श्रीकुमार शंकर मेनन और रायपुर ग्रामीण में राजेंद्र पप्पू बंजारे को अध्यक्ष बनाए गए हैं।
किस जिले और शहर की जिम्मेदारी
बालोद में चंद्रेश कुमार हिरवानी, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, बलरामपुर में एडवोकेट हरिहर प्रसाद यादव, बस्तर ग्रामीण में प्रेम शंकर शुक्ला, बेमेतरा में आशीष छाबड़ा, भिलाई शहर में मुकेश चंद्राकर, बीजापुर में लालू राठौर, बिलाईगढ़-सारंगढ़ में ताराचंद देवांगन, बिलासपुर शहर में सिद्धांशु मिश्रा, बिलासपुर ग्रामीण में महेंद्र गंगोत्री, दंतेवाड़ा में सलीम राजा उस्मानी, धमतरी में तारिनी चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण में धीरज बाकलीवाल, दुर्ग शहर में राकेश ठाकुर, गरियाबंद में सुखचंद बेसरा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में गजमती भानु, जगदलपुर शहर में सुशील कुमार मौर्य, जांजगीर-चांपा में राजेश अग्रवाल, जशपुर में यू.डी. मिंज, कांकेर में बसंत यादव, कबीरधाम (कवर्धा) में नवीन जायसवाल, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कोमलदास साहू, कोंडागांव में रवि घोष, कोरबा शहर में मुकेश कुमार राठौर, कोरबा ग्रामीण में मनोज चौहान, कोरिया में प्रदीप कुमार गुप्ता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार महासमुंद में द्वारिकाधीश यादव, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अशोक श्रीवास्तव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सुरजीत सिंह ठाकुर, मुंगेली में घनश्याम प्रसाद वर्मा, नारायणपुर में राजेश कुमार दीवान, रायगढ़ शहर में शखा यादव, रायगढ़ ग्रामीण में नागेंद्र नेगी, रायपुर शहर में श्रीकुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण में राजेंद्र पप्पू बंजारे, राजनांदगांव शहर में जितेंद्र उदय मुदलियार, राजनांदगांव ग्रामीण में विपिन यादव, सक्ति में रश्मि गभेल, सुकमा में हरीश लखमा, सूरजपुर में शशि सिंह कोर्राम, सरगुजा में बलकृष्ण पाठक को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur