Breaking News

बैकुंठपुर@ कलयुगी बेटे का खौफनाक कृत्य: पिता का सिर कुचलकर की हत्या

Share


बैकुंठपुर,28 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बड़े साल्ही चीतामाड़ा गांव में एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर गुरुवार शाम न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पिता की लाश खेत में मिली
जानकारी के अनुसार, बचरापोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़े साल्ही चीतामाड़ा निवासी जगलाल रोज की तरह 24 नवंबर की रात अपने खेत में बने खलिहान में रखे धान की रखवाली करने गया था। अगली सुबह 25 नवंबर को स्थानीय लोगों ने खलिहान में उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी देख पुलिस को सूचना दी। मृतक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस जांच में बेटे पर आया शक
घटना की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक जगलाल का बड़ा बेटा धर्मेंद्र सिंह अक्सर अपने पिता से विवाद करता था। गांव वालों ने बताया कि धर्मेंद्र नशे का आदी है और आए दिन पैसों की मांग करता रहता था। पिता द्वारा धान बेचने से रोकने और पैसे नहीं देने पर वह अक्सर झगड़ा करता था। कई बार उसने पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पूछताछ में टूट गया आरोपी बेटा,कबूली हत्या
इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी बेटे ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि पिता द्वारा धान बेचने से रोकने और पैसे देने से इंकार करने पर गुस्से में उसने खलिहान में रखे बड़े पत्थर से पिता का सिर कुचल दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने पत्थर को पास के कुएं में फेंक दिया।
वारदात में प्रयुक्त पत्थर बरामद
धर्मेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।


Share

Check Also

बीजापुर@छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 18 में से 16 इनामी नक्सलियों की हुई शिनाख्त

Share 18 नक्सलियों में 9 महिला नक्सली भी शामिल,एक करोड़ 30 लाख के 16 इनामी …

Leave a Reply