-संवाददाता-
प्रतापपुर,28 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद में लंबे समय से चल रहे प्रशासनिक विवाद और पंचायत प्रतिनिधियों के आक्रोश के बीच शासन ने बड़ा निर्णय लिया है। आदिम जाति विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए अनिल कुमार तिवारी को प्रतापपुर जनपद पंचायत का नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वहीं विवादों में घिरे प्रभारी सीईओ डॉ. निपेंद्र सिंह को उनके मूल विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, सूरजपुर वापस भेज दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। नवा रायपुर से जारी आदेश के अनुसार, पूर्व में अनिल कुमार तिवारी को फरसाबहार जनपद पंचायत (जशपुर) में पदस्थ किया गया था, लेकिन नवीन संशोधित आदेश में उन्हें प्रतापपुर में अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी आदेश के दूसरे प्रावधान में डॉ. निपेंद्र सिंह को प्रतापपुर से हटाकर मूल विभाग में वापसी का निर्देश दिया गया है। प्रतापपुर जनपद में डॉ. निपेंद्र सिंह का कार्यकाल शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है। सीईओ का पदभार संभालते ही पंचायत जनप्रतिनिधि उनके विरोध में उतर आए थे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंचों ने कई बार आरोप लगाया कि डॉ. सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया।
उनकी शिकायतों पर कार्रवाई न होने पर प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कलेक्टर से तत्काल हटाने की मांग की थी। इतना ही नहीं, विरोध बढ़ने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने जनपद का घेराव के साथ चक्काजाम करने तक की चेतावनी दी थी। बताया जाता है कि पूर्व कार्यकाल में भी सरपंच संघ उनके विरुद्ध आंदोलन कर चुका था। 14 अगस्त को शासन ने उनका स्थानांतरण कर स्थायी सीईओ जयगोविंद गुप्ता को प्रतापपुर भेजा था,लेकिन डॉ. सिंह ने एक माह तक अपना प्रभार नहीं सौंपा,जिससे पंचायतों का कामकाज ठप होने लगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur