-संवाददाता-
कोरबा,27 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।
कटघोरा से अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 पर स्थित गुरसिया पुल के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि नेशनल हाइवे पर दो घंटे से अधिक समय तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिसके कारण लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
खराब खड़े ट्रेलर से पीछे से टकराई तेज रफ्तार पिकअप
जानकारी के अनुसार,गुरसिया पुल पर पहले से एक ट्रेलर ब्रेकडाउन होकर खड़ा था.इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी।.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
पिकअप में लोड था प्लास्टिक चावल,लोगों में आक्रोश
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में भारी मात्रा में प्लास्टिक चावल लदा हुआ था, जिसे देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे.लोगों का कहना है कि इस तरह की सामग्री की अवैध आवाजाही से स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा हो सकता है। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को शांत करते हुए प्लास्टिक चावल की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
दो घंटे से ट्रैफिक बाधित,पुलिस प्रयासरत
हादसे के बाद से नेशनल हाइवे 130 पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं.पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास कर रही है ताकि जल्द से जल्द यातायात सामान्य किया जा सके। यह घटना बांगों थाना क्षेत्र के गुरसिया इलाके की बताई जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur