रायपुर,26 नवम्बर2025। रायपुर में आबकारी विभाग से जुड़ा बड़ा घोटाला मामले में ईस्टर्न विंग (ईओडब्ल्यू) ने छठवां पूरक चालान विशेष कोर्ट में पेश किया। इस चालान में कुल 6 आरोपियों को नामजद किया गया है। आरोपियों में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास,अतुल सिंह,मुकेश मनचंदा,नितेश पुरोहित,यश पुरोहित और दीपेंद्र चावड़ा शामिल हैं। ईओडब्ल्यू ने चालान में 7 हजार पन्नों के सबूत और दस्तावेज अदालत को सौंपे हैं। यह चालान इस मामले में अब तक पेश किए गए पूरक चालानों में छठा है,जो जांच में सामने आए नए तथ्य और सबूतों को अदालत के समक्ष रखता है। विशेष कोर्ट में चालान पेश करने के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने मामले की संपूर्ण जानकारी अदालत को दी। आबकारी घोटाला मामले में आरोप है कि संबंधित अधिकारियों और अन्य आरोपियों ने वर्ष 2019-2022 के दौरान शराब और अन्य आबकारी वस्तुओं से जुड़े लेन-देन में भारी अनियमितताएं कीं। जांच में यह सामने आया कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी और निजी व्यक्ति मिलकर सरकारी कोष का नुकसान करने वाले घोटाले में शामिल थे।ईओडब्ल्यू की टीम ने कहा कि चालान में आरोपियों की भूमिका स्पष्ट रूप से दर्ज की गई है और प्रत्येक आरोप के साथ साक्ष्य भी जोड़े गए हैं। इससे पहले,इस मामले में कई चरणों में पूरक चालान पेश किए जा चुके हैं। पहले के चालानों में भी अधिकारियों और अन्य आरोपियों की कथित भूमिका का विवरण दिया गया था। विशेष कोर्ट में चालान पेश होने के बाद अब अदालत इस मामले की सुनवाई के लिए आगे की प्रक्रिया तय करेगी। अदालत इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने और उन्हें न्यायालय में पेश करने के आदेश दे सकती है। आबकारी घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच के दौरान कई दस्तावेज, वित्तीय रिकॉर्ड और अन्य सबूत इकट्ठा किए हैं। जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन कर आबकारी विभाग से संबंधित लेन-देन में अनियमितताएं कीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur