प्रफुल्ल टोप्पो वित्त,स्नेहा यादव गृह विभाग की संभालेंगी जिम्मेदारी
रायपुर,25 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 16 अनुभाग अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 25 नवंबर को नवा रायपुर से जारी हुआ है और तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जारी सूची के अनुसार, कई अधिकारियों को उनके वर्तमान विभागों से हटाकर अन्य महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिलाषा दास को जेल विभाग से स्थानांतरित कर त्र्रष्ठ (क-9) में पदस्थ किया गया है। वहीं मुकेश तांड़ी, जो अभी सामान्य प्रशासन (क-3) में पदस्थ थे, अब कृषि विकास-किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यभार संभालेंगे।
इनकी भी बदलगी गई जिम्मेदारियां : अंजू शर्मा को त्र्रष्ठ (क-6) से ऊर्जा विभाग में भेजा गया है। आशीष कुमार अग्रवाल को महिला-बाल विकास विभाग से हटाकर आदिम जाति विकास विभाग में नई जिम्मेदारी मिली है। इसी प्रकार शबीहा परवीन खान को खाद्य विभाग से स्थानांतरित कर उच्च शिक्षा विभाग भेजा गया है। वित्त, राजस्व, गृह, विमानन और धर्मस्व विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में अनुभाग अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। शासन का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश : हर अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने नए विभाग में कार्यभार ग्रहण कर इसकी रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्तुत करें। ई-ऑफिस सेल और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश की प्रति भेजकर त्वरित अनुपालन सुनिश्चित किया गया है। इस व्यापक फेरबदल को विधानसभा सत्र और वर्षांत प्रशासनिक तैयारियों के बीच एक अहम कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में और भी प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur