
रायगढ़,24 नवम्बर 2025 । बिल्हा विकासखंड के प्राथमिक शाला धौरभाटा में आज बच्चों को स्वेटर ,स्कूल बेग और टाई बेल्ट का निःशुल्क वितरण किया गया.कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुआ,विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुमधुर वंदना प्रस्तुत की गई।
संस्था की प्रधान पाठिकाश्रीमती प्रतिभा अवस्थी द्वारा अवगत कराया गया कि दो वर्ष पूर्व रायपुर के उद्योगपति श्री दिनेश साहू जी द्वारा विद्यालय को फ़र्नीचर,ग्रीन बोर्ड सभी बच्चों को स्वेटर,जूता,मोंजा,टाई बेल्ट प्रदान किया गया था.उन्होंने स्वयं इस वर्ष भी विद्यालय एवं बच्चों की आवश्यकता के बारे में पूछा जिन्हें अवगत कराया गया कि विद्यालय के कुल दर्ज 206 बच्चों में से 80 बच्चों
के पास स्वेटर उपलब्ध नहीं है साथ ही बच्चों के पास स्कूल बैग की भी कमी है, उन्होंने तत्काल विद्यालय को आवश्यक स्वेटर, टाई बेल्ट तथा सभी बच्चों के लिए स्कूल बैग उपलब्ध कराते हुए बच्चों की सुखद भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्री जीवन यादव , उपसरपंच श्री दिवाकर जी, गणमान्य नागरिकों के साथ साथ श्री ओम पांडेय ,जिला मिशन समन्वयक, श्री अजय नाथ संकुल प्राचार्य,डॉ मुकेश पांडे एवं डॉ अखिलेश सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा , तथा नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कौशिक उपस्थित रहे।डॉ अखिलेश तिवारी द्वारा स्कूल डेवलपमेंट प्रोग्राम अंतर्गत विद्यालय के समग्र विकास हेतु संस्था द्वारा तैयार कार्ययोजना के अनुसार किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई। इसी अनुक्रम में डॉ मुकेश पांडे द्वारा विद्यालय में समुदाय की सहभागिता अंतर्गत इस कार्य को अनुकरणीय बताया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन को प्रासंगिक बताते हुए विद्यालय के शिक्षकों को भविष्य में बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया गया। संकुल प्राचार्य श्री अजय नाथ द्वारा स्कूल के अन्य विद्यालयों में भी इस तरह के कार्यों को संपादित किए जाने का आव्हान किया गया , तथा 5 वी बोर्ड की तैयारी हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया ।श्री ओम पांडेय द्वारा संस्था प्रमुख के नेतृत्व में अन्य सभी शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय के अकादमिक वातावरण एवं टीम वर्क की सृजन की गई।
गांव के सरपंच श्री जीवन यादव द्वारा विद्यालय के इस आयोजन को हितग्राही बच्चो के आवश्यकता एवं विकास हेतु महत्वपूर्ण बताते हुए प्राथमिक शाला धौराभाटा को अतिशीघ्र स्मार्ट टीवी प्रदान करने की घोषणा की गई। ताकि बच्चों को तकनीकी का प्रयोग करते हुए अध्यापन कराया जा सके। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विद्या नायर द्वारा तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती सुमित्रा मिंज द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की शिक्षिकाओं श्रीमती अंजना बखला, श्रीमती शशि देवी, श्रीमती सुप्रिया डबली एवं श्रीमती लेखा चौधरी का विशेष योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur