Breaking News

खड़गवां@ करोड़ों की लागत की सीसी रोड चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेट

Share


बिना आर.एम. सी प्लांट के कागज मे संचालित प्लांट बताकर किया जा रहा है सीसी सड़क का निर्माण कार्य

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां, 23 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़कों के निर्माण कार्य कराये जाने पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य और कंक्रीट का निर्माण कार्य धड़ल्ले से गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है ?
खड़गवां मुख्य मार्ग से अगरिया पारा से आधीबार पहुंच मार्ग.करोडो रूपए की लागत की सी सी सडक के निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा आर एम सी प्लांट में निर्माण समाग्री का एक सामान्य मात्रा में मिश्रण करना होता है जो ग्रेडिंग के अनुसार सामग्री तैयार होती है। जबकि यहां सी सी सडक एवं पुल पुलिया निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के नजरों के सामने और उनकी देखरेख में जबकि विभाग के एक इंजिनियर की डियूटी होती है कि सी सी सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई गुणवत्ता और मापदंड में कमी ना हो सी सी सड़क गुणवत्ता युक्त निर्माण हो मगर यहां तो रक्षक ही भक्षक बन कर निर्माण कार्य करा रहे है?
जिसका परिणाम यह है कि सीसी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता चंद महीनों में ही दिखाई देने लगती है जिस कारण सड़क निर्माण कार्य में मशीनों का उपयोग नहीं करने के कारण सही सामाग्री का मिश्रण कर आर एम सी प्लांट से नहीं होने के कारण ये सड़क गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कुछ दिनों बाद जगह जगह से उखड़ने लगी जाती है?
सड़क के उखड़ने का सही कारण निर्माण सामग्री का सही और गुणवत्ता युक्त किस मात्रा में कौन सी सामग्री का मिश्रण कर तैयार किया जाना होता है और इस पर सही तरीके से बाईब्रेटर का चलाया जाना। अधिकारियों ने इसकी जाच करने की जरुरत कभी नहीं समझी और ना ही कभी निरीक्षण के दौरान कोई प्रश्न चिन्ह लगाया अधिकारी सिर्फ कागजों में कार्यों का निरीक्षण करने का दावा करते नहीं थक रहे हैं? लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा खड़गवां विकासखंड मुख्यालय के आसपास क्षेत्र में सी सी सडक पुल पुलिया निर्माण कार्य करोडो रुपए की लागत से हो रहा है इस सी सी सड़क निर्माण कार्य सड़क नवनिर्माण एवं उन्नयन के कार्य मे नियोजित ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी बरती जा रही है। सी सी सड़क निर्माण के इस कार्य मे पुल- पुलिया निर्माण के दौरान भी गुणवत्ताहीन निर्माण सामाग्री का उपयोग करते हुए कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। यह खड़गवां मुख्यालय में ग्राम खड़गवां में उक्त सड़क मार्ग का नवनिर्माण व उन्नयन कार्य का ठेका ठेकेदार को मिला हुआ है लेकिन ठेकेदार के द्वारा अपनी मनमानी के कारण सी सी सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य को बिना आर एम सी प्लांट के ही 50/ प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है?
इस सीसी सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के देखरेख में हो रहा है पुल- पुलिया निर्माण कार्य में कांक्रीटिंग के दौरान प्राक्कलन के विपरीत निर्माण सामाग्री का उपयोग किया गया है, जबकि जो कांक्रीट सामाग्री मलिटी परीक्षण हेतु रखा गया था उस सामाग्री में अतिरिक्त सीमेंट डालकर गुणवत्तापरख दिखाने का पूरा प्रयास किया गया है। और पुल पुलिया निर्माण स्थल पर कुछ और बया कर रहे हैं। इस प्रकार जमकर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है। जिसकी जांच उच्च अधिकारियों की टीम से मौके पे जाकर सी सी सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य में उपयोग की गई सामग्री और सड़क पर बिछाई गई लेयर की पूर्ण जांच करने पर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है,जिससे होने वाले कार्य की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है? जबकि इस सीसी सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले संबंधित अधिकारी ठेकेदार के हाथों की कठपुतली बन कर उनके इशारे पर नाचते नजर आते हैं,तो वही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनियों के पास भी इतनी फुर्सत नही कि किस कदर कार्य कराया जा रहा है, उसका मौके पर जाकर निरीक्षण कर सके।
इस संबंध में जब निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर विभागीय के साइड इंजिनियर के एस लोध से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनका फोन कवरेज क्षेत्र में था और अगर फोन लग भी गया तो ये अधिकारी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते है।


Share

Check Also

सूरजपुर@भर्ती में बड़ा खेल,शिकायतों के बाद भी गड़बड़ी वाली सूची ही जारी

Share सूरजपुर के महिला बाल विकास विभाग पर गंभीर सवाल अनुभव बदल गए,प्रतिशत बढ़ गए,चयन …

Leave a Reply