Breaking News

अम्बिकापुर@सीतापुर पुलिस टीम ने 3 स्थाई वारंटियो को किया गिरफ्तार

Share

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही
  • लम्बित स्थाई वारंट की तमिली मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के द्वारा थाना चौकी प्रभारियों को थाना चौकी अंतर्गत लम्बित गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तमिली हेतु निर्देशित किया गया है,निर्देशों के परिपालन मे थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 03 स्थाई वारंट की तमिली की गई है। माननीय न्यायालय द्वारा मारपीट के मामले मे (01) दीपक सिदार साकिन नवापारा कॉलोनी गेट थाना छाल जिला रायगढ़ (02) लकेश्वर चंद्रा साकिन नवापारा थाना छाल जिला रायगढ़ (03) संगीता राठिया साकिन नवापरा थाना छाल जिला रायगढ़ का प्रकरण मे स्थाई वारंट जारी किया गया था, माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंट के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी (01) दीपक सिदार साकिन नवापारा कॉलोनी गेट थाना छाल जिला रायगढ़ (02) लकेश्वर चंद्रा साकिन नवापारा थाना छाल जिला रायगढ़ (03) संगीत राठिया साकिन नवापारा थाना छाल जिला रायगढ़ को पकड़कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा फरार वारंटियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आगे भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायगी।


Share

Check Also

सूरजपुर@भर्ती में बड़ा खेल,शिकायतों के बाद भी गड़बड़ी वाली सूची ही जारी

Share सूरजपुर के महिला बाल विकास विभाग पर गंभीर सवाल अनुभव बदल गए,प्रतिशत बढ़ गए,चयन …

Leave a Reply