-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
शहर से लगे कांतिप्रकाशपुर क्षेत्र में जमीन के कब्जे को लेकर शनिवार को हुए विवाद के बाद हरियाणा के तीन कुख्यात बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी धारदार हथियार, लाठी-डंडे और लोहे की पाइप लेकर पहुंचे थे और जमीन खाली करवाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों को धमका रहे थे। पकड़े गए तीनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं और जेल से रिहा होने के बाद दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मोमिनपुरा निवासी सद्दाम खान को शनिवार को कांतिप्रकाशपुर में जमीन विवाद की खबर मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। वहां मोहम्मद साहिल,अताउल और अन्य लोग जमीन की नाप-जोख को लेकर फैजान,सरोज अहमद, नुमान एवं अन्य व्यक्तियों से विवाद कर रहे थे। दूसरा पक्ष यह आपत्ति जता रहा था कि उनकी जमीन पर समतलीकरण कैसे किया जा रहा है।
विवाद बढऩे पर फैजान अंसारी ने हरियाणा के कुछ बदमाशों को बुला लिया, जो कार क्रमांक टी 1125 एचआर 5651 डीबी से पहुंचे। कार से उतरते ही बदमाशों ने हथियार लहराते हुए सद्दाम खान सहित अन्य लोगों को गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने धमकी दी कि यदि दोबारा इस जमीन पर आए तो जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफन कर देंगे। बदमाशों की हरकत से मौके पर भीड़ एकत्र होने लगी, जिसके बाद वे वहां से भागने लगे। भागते समय एक स्थानीय युवक ने उनकी मदद की और अपनी कार में बैठाकर उन्हें ले जाने का प्रयास किया। सद्दाम खान की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296(बी), 351(3), 115(2), 191(3) तथा 25-27 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सागर उर्फ पहलवान 24 वर्ष, निवासी इसराना, जिला पानीपत, अमित कुमार, 37 वर्ष, निवासी खेड़ीसाथ, जिला रोहतक, विजय लोहार,28 वर्ष, निवासी किलोई, जिला रोहतक को घटना के बाद भागते समय दबोच लिया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि ये आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। वर्ष 2024 में थाना सीतापुर में इनके खिलाफ धारा 309(4), 310(2), 25-27 ्रएक्ट तथा थाना गांधीनगर में धारा 308(5) के तहत अपराध दर्ज हुए थे। पुलिस के अनुसार यह गिरोह हरियाणा से आकर संगठित तरीके से अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में जमीन विवादों में दखल कर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहा था और जेल से रिहाई के बाद फिर से वारदात को अंजाम दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur