Breaking News

अम्बिकापुर@मितानीन दीदियों के निःस्वार्थ सेवा भाव को सलाम वार्ड 44 एवं 45 में भव्य सम्मान समारोह संपन्न

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

दर्रिपारा मणिपुर मोहल्ला,वार्ड क्रमांक 44 एवं 45 में मितानीन दीदियों के सम्मान में एक भव्य एवं प्रेरणादायी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में मितानीनों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए स्थानीय पार्षद श्रीमती किरण प्रकाश साहु एवं मोहल्लेवासियों ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया, ताकि उनके अथक परिश्रम, निस्वार्थ समर्पण और सतत सेवाभाव के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके।
कार्यक्रम में मितानीन रजिया बेगम , कृपा एक्का , सीमा एक्का, सुमन दास, सरिता सिंह, संगीता गौंड़,सीता दास,शशि राजवाड़े ( ए.सी ), निर्मला मेडम ( एम.टी. ) एवं नीलम लकड़ा जी को विशेष रूप से आमंत्रित कर उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्हें सम्मान स्वरूप ऊनी ब्लैंकेट प्रदान किए गए। उपस्थित जनसमूह ने मितानीनों द्वारा वर्षों से किए जा रहे स्वास्थ्य-सेवा कार्यों—जैसे गर्भवती महिलाओं की देखरेख, टीकाकरण, स्वास्थ्य जागरूकता, ग्रामीण एवं शहरी बस्तियों में समय पर सहायता—की खुलकर प्रशंसा की और उन्हें समाज की वास्तविक ‘स्वास्थ्य प्रहरी’ बताया। सम्मान समारोह में मोहल्लेवासी श्री सूर्य प्रकाश साहु, अभय साहु, दिव्या दुबे, सुशीला यादव, बबीता, प्यारो, सुशीला प्रभाकर, रानी चटर्जी, उर्मिला सिंह, अनिता साहु, रीता साहु, सोनी साहु, गुलाबी, सरिता मुण्डा, सुनिल साहु, संजू चटर्जी, अजय प्रभाकर, समित मुण्डा, सोनु मुदलियार, देवरतन मुण्डा, रमेश मुंडा ,सुभाष साहू , पिंटू खन्ना, दिलीप श्रीवास्तव, सौरभ दास, राजा साहु, सत्यम साहु एवं ननकू मुण्डा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अवसर पर पार्षद श्रीमती किरण प्रकाश साहु ने कहा कि मितानीन ही वह कड़ी हैं जो समाज के हर घर तक स्वास्थ्य-सुविधाओं की जानकारी पहुँचाती हैं और आवश्यकता पड़ने पर हर परिवार की पहली सहयोगी बनती हैं। समारोह का मुख्य उद्देश्य मितानीनों के आत्मविश्वास को बढ़ाना, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और समाज में सेवा करने के उनके जज़्बे को और सशक्त करना रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे सम्मानजनक आयोजन होते रहें, जिससे समाज में सेवा कर रही इन नायिकाओं का मनोबल निरंतर बढ़ता रहे।


Share

Check Also

खड़गवां@ करोड़ों की लागत की सीसी रोड चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेट

Share बिना आर.एम. सी प्लांट के कागज मे संचालित प्लांट बताकर किया जा रहा है …

Leave a Reply