कटघोरा,22 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। नगर के वार्ड नंबर 2 तहसीलभाठा क्षेत्र में धार्मिक तनाव और शोर-शराबे को लेकर शनिवार को स्थिति गंभीर हो गई,जब मोहल्ले के दर्जनों रहवासी प्रशासन के दरवाज़े तक अपनी शिकायत लेकर पहुँचे. वार्डवासियों का आरोप है कि स्थानीय निवासी बजरंग जायसवाल द्वारा लंबे समय से धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है,जिसके चलते क्षेत्र में असंतोष और अशांति बढ़ती जा रही है।
धर्मांतरण कराने का आरोप,लाउडस्पीकर से फैल रहा शोर
मोहल्लेवासियों ने बताया कि बजरंग जायसवाल पर धर्मांतरण का प्रयास करने और अपने घर में तेज़ आवाज़ में लाउडस्पीकर बजाने का आरोप है. लोगों का कहना है कि जब भी कोई आपत्ति जताई जाती है तो उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, कई बार बजरंग जायसवाल द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के प्रति भी अभद्र टिप्पणियाँ की गईं,जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं।
एसडीएम कार्यालय और थाना पहुँचकर सौंपा ज्ञापन
इन सभी समस्याओं से परेशान होकर आज वार्ड के महिला और पुरुषों का एक समूह एसडीएम कार्यालय और कटघोरा थाना पहुँच गया। लोगों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से तत्काल और सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई।
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur