-संवाददाता-
जशपुरनगर,22 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। डायमंड जुबली एवं 19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है,जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जशपुर प्रमोद कुमार भटनागर जी के मार्गदर्शन में जिले से 9 स्काउट एवं 14 गाइड के साथ 2 राज्य प्रभारी के रूप में अनिता तिग्गा (जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड जशपुर ) प्रीति सुधा किस्पोट्टा (जिला संगठन आयुक्त गाइड जशपुर ) जिला प्रभारी हेमन्त कुमार पैंकरा ( जिला संगठन आयुक्त स्काउट) गंगोत्री पैंकरा (गाइडर), वंदना पैंकरा (गाइडर) को मिलाकर कुल 28 स्काउट एवं गाइड तथा प्रभारी शामिल होंगे। इंदरजीत सिंह खालसा (राज्य मुख्य आयुक्त) जितेंद्र कुमार साहू (राज्य सचिव) के निर्देशानुसार जम्बूरी हेतु पूर्व अभ्यास शिविर का आयोजन 18 से 20 नवंबर तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी अभनपुर रायपुर में किया गया था जिसमें जशपुर जिले के समस्त प्रतिभागी जंबूरी में होने वाले गतिविधि व प्रतियोगिता सामूहिक नृत्य गीत,मार्च पास्ट,फिजिकल डिस्प्ले,फूड प्लाजा,स्किल ओ रामा, एसडीजी,झांकी,म्जि,रंगोली, फैंसी ड्रेस,ऐडवेंचर सहित कई एक्टिविटी का हिस्सा बनेंगे जिला संघ जशपुर के सदस्य स्थानीय संघ के सदस्य तथा अधिकारी कर्मचारी ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय जंबूरी में बेहतर प्रदर्शन तथा पूर्ण सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur