Breaking News

जशपुरनगर@महिला की अश्लील फोटो वायरल: आरोपी को जशपुर पुलिस ने उड़ीसा में धर दबोचा

Share


-संवाददाता-
जशपुरनगर,22 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।
शादीशुदा महिला की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जशपुर पुलिस ने उड़ीसा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के दिन से ही फरार था,जिसकी लगातार टेक्निकल व मुखबिर तंत्र के माध्यम से लोकेशन ट्रेस की जा रही थी।
थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत 24 अक्टूबर 2025 को 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अगस्त माह में उसके ससुराल गांव में गृह निर्माण के दौरान पलास्तर कार्य हेतु आरोपी सोलेमान शेख (उम्र 28 वर्ष,निवासी ग्राम खरीदपुर, थाना सती,जिला मुर्शिदाबाद-पश्चिम बंगाल) सहित कुछ मजदूर कार्य पर लगे हुए थे। इसी दौरान आरोपी ने काम का बहाना बनाकर महिला का मोबाइल नंबर ले लिया तथा दोनों में व्हाट्सऐप व वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत होने लगी।
बातचीत के दौरान आरोपी ने प्यार का झांसा देकर महिला के निजी क्षणों के स्क्रीनशॉट ले लिए। जब महिला के पति को इसकी जानकारी हुई, तो आरोपी को काम से हटा दिया गया। इसी नाराजगी में 23 अक्टूबर 2025 को आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 79 एवं आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में आरोपी की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। प्रारंभिक पता-साजी में पता चला कि आरोपी कोलकाता में छिपा है। लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने पर वह वहां से फरार हो गया। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसका पीछा जारी रखा गया और अंततः उसे उड़ीसा राज्य के खम्हार,जिला अंगुल से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने वीडियो कॉलिंग के दौरान महिला के निजी अंगों के स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें वायरल किया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया है, जिसके डाटा की जांच जारी है। आरोप प्रमाणित पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तारी में निरीक्षक संदीप कुमार कौशिक,उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, प्रधान आरक्षक अमरनाथ पैंकरा,रिझन राम,तथा साइबर सेल के आरक्षक संदीप पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने कहा कि महिलाओं की अश्लील फोटो वायरल करने जैसे संवेदनशील अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

कटघोरा@ क्या धर्मांतरण का रैकेट चला रहा है पास्टर बजरंग जायसवाल? कटघोरा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Share कटघोरा,22 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। नगर के वार्ड नंबर 2 तहसीलभाठा क्षेत्र में धार्मिक तनाव …

Leave a Reply