Breaking News

अम्बिकापुर@कृषि महाविद्यालय की छात्रा ईशा टोप्पो को मिला बेस्ट एथलीट का खिताब

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,22 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।
राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर में चार दिवसीय उत्तर परीक्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता 2025-26 का समापन 21 नवंबर को किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र के 10 महाविद्यालय के 376 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न एथलेटिक इवेंट्स, रिले रेस एवं टीम इवेंट्स में भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट का खिताब राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र की छात्रा ईशा टोप्पो के नाम हुआ। ओवरऑल रनर अप का खिताब राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के नाम रहा एवं ओवरऑल चैंपियन बीटीसी कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र बिलासपुर के नाम गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने कहा कि जीत और हर से कोई फर्क नहीं पड़ता हम सब में आगे बढ़ाने की ललक होनी चाहिए। कार्यक्रम डॉ.गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में एवं डॉ संतोष कुमार सिंहा अधिष्ठाता,राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर की अध्यक्षता में समापन किया गया।


Share

Check Also

कटघोरा@ क्या धर्मांतरण का रैकेट चला रहा है पास्टर बजरंग जायसवाल? कटघोरा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Share कटघोरा,22 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। नगर के वार्ड नंबर 2 तहसीलभाठा क्षेत्र में धार्मिक तनाव …

Leave a Reply