Breaking News

अम्बिकापुर@अगरतला में आयोजित इंटरनेशनल हेरिटेज फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे विश्व विजय सिंह तोमर

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,22 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित इंटरनेशनल हेरिटेज फेस्टिवल में देश-विदेश के युवा भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 20 से 26 नवंबर तक चल रहा है और युवा विकास केंद्र त्रिपुरा द्वारा आयोजित किया गया है। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों से 375 युवा प्रतिभागी शामिल हैं, जबकि नेपाल, श्रीलंका और अफ्रीका के 7 देशों से भी कुल 35 प्रतिभागी इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। फेस्टिवल का उद्घाटन 20 नवंबर को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया। 22 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर भी अगरतला पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। तोमर 22 से 25 नवंबर तक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे,जहां वे युवाओं को आगे बढ़ाने और विरासत से जुडऩे के महत्व पर चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम विभिन्न भाषाओं,समुदायों और क्षेत्रों से जुड़े युवाओं के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है, जहां वे अपनी संस्कृति और देश की धरोहर को बढ़ावा देने के तरीके सीख रहे हैं। तोमर इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की भव्य विरासत और राज्य की विविधताओं को भी साझा करेंगे।


Share

Check Also

कटघोरा@ क्या धर्मांतरण का रैकेट चला रहा है पास्टर बजरंग जायसवाल? कटघोरा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Share कटघोरा,22 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। नगर के वार्ड नंबर 2 तहसीलभाठा क्षेत्र में धार्मिक तनाव …

Leave a Reply