वित्त वर्ष 2025-26 में 1 बिलियन टन का आंकड़ा पार
नई दिल्ली,22 नवम्बर 2025। भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में 1 बिलियन टन (1000 मिलियन टन) का आंकड़ा पार कर लिया है। रेल मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 19 नवंबर तक रेलवे द्वारा कुल 1020 मिलियन टन (एमटी) माल लादा जा चुका है। यह उपलब्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और रेलवे की बढ़ती परिचालन दक्षता का प्रमाण मानी जा रही है। रेलवे की इस उपलब्धि में प्रमुख सेक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कोयला 505 एमटी के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि लौह अयस्क 115 एमटी, सीमेंट 92 एमटी, कंटेनर ट्रैफिक 59 एमटी, पिग आयरन और तैयार स्टील 47 एमटी, उर्वरक 42 एमटी, खनिज तेल 32 एमटी, खाद्यान्न 30 एमटी तथा इस्पात संयंत्रों के कच्चे माल लगभग 20 एमटी के साथ शामिल रहे। अन्य वस्तुओं की माल ढुलाई 74 एमटी दर्ज की गई। दैनिक माल लदान भी निरंतर मजबूती बनाए हुए है, जो इस वर्ष औसतन 4.4 एमटी प्रतिदिन रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 4.2 एमटी था। अप्रैल से अक्टूबर के बीच रेलवे की कुल माल ढुलाई 935.1 एमटी रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में दर्ज 906.9 एमटी की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है। यह निरंतर सकारात्मक रुझान भारतीय उद्योगों एवं बुनियादी ढांचे की बढ़ती मांग को पूरा करने में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका को पुष्ट करता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur