Breaking News

खड़गवां@तहसील क्षेत्र में पटवारियों के द्वारा रखे गए कम्प्यूटर आपरेटर कर रहे हैं किसानों से वसूली?

Share

  • तहसील कार्यालय खड़गवां के आदेश का नहीं हो रहा है पालन?
  • रिश्वत की रकम पटवारियों द्वारा रखे दलाल कर रहे हैं रेट निर्धारित कर वसूली ?


-राजेन्द्र शर्मा-
खडगवां,20 नवंबर 2025
(घटती-घटना)।

खड़गवां तहसील के राजस्व विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर चल रहा है क्षेत्र के पटवारियों के द्वारा किसानों से राशि वसूली का नया तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है। अपने पटवारी कार्यलय में कम्प्यूटर आपरेटर के नाम पर आदमी रखकर धड़ल्ले से अवैध उगाही किसानों से की जा रही है। और किसानों से हर काम के लिए मोटी रकम की डिमांड किया जाता है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि क्षेत्र में ये पटवारियों का धंधा बड़े जोर से फल फूल रहा है। राजस्व मामले में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता यह कोई आम बात नहीं है जबकि प्रदेश स्तर पर रिश्वत की राशि लेते रंगेहाथ पकडे जाने जाने कि घटना हो रही है। और कई पटवारी रिश्वत लेते पकड़े भी गए हैं। इसके बावजूद यह रिश्वत वाला चलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा ऐसा लग रहा है कि इनका शासन की तनख्वाह से नहीं रिश्वत के पैसों से घर परिवार का भरण-पोषण होता है। बिना रिश्वत के किसानों के छोटे छोटे काम की राशि पटवारी के द्वारा लिए जाने के बाद भी किसान को चकर काटने पड रहे हैं और किसानों को सिर्फ और सिर्फ तारीख पर तारीख ही पटवारी के द्रारा दी जा रही है। खड़गवां तहसील में कई ऐसे मामले देखे जा सकते हैं। जबकि कैबिनेट मंत्री के गृहक्षेत्र में किसान इन पटवारियों की प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं? इसके बावजूद इस पर नियंत्रण लगा पाने में सरकार भी नाकाम होती दिख रही है। पटवारियों का तो हाल और भी बुरा है पटवारी हर काम के लिए बिना पैसे के कागज पर हस्ताक्षर नहीं करते सील लगाकर रखेंगे पर हस्ताक्षर तो पैसा मिलने के बाद ही करेंगे। ऐसा ही कोई मामले सामने आ रहे है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@ क्या न्यायालय से जीत के बाद भी करना पड़ेगा इंतज़ार?

Share 11 साल की लड़ाई…फैसला मिल गया पर ज्वाइनिंग अब भी सवालों में… आखिर किसकी …

Leave a Reply