Breaking News

बैकुंठपुर@स्कूल परिसर में खुली फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री! भाजपा मंडल ने की शिकायत, प्रशासन ने कराया बंद

Share

  • भाजपा नेता के काम की…भाजपा नेताओं ने ही की शिकायत…
  • पूर्व विधायक गुलाब कमरो बोले…”भाजपा सरकार में ठेकेदारों की दादागिरी चरम पर”


-राजन पाण्डेय-
बैकुंठपुर,20 नवंबर 2025
(घटती-घटना)।

सोनहत ब्लॉक के वनांचल ग्राम कछाड़ी की प्राथमिक शाला परिसर में फ्लाई ऐश ईंट बनाने की फैक्ट्री चलाए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। हैरानी की बात यह कि जिस ठेकेदार को भाजपा नेताओं का संरक्षण बताया जा रहा है, उसी कार्य की शिकायत भाजपा मंडल के नेताओं ने प्रशासन से लिखित रूप में कर दी…भाजपा पदाधिकारियों की टीम,जिसमें मंडल महामंत्री मनोज साहू भी शामिल थे,स्कूल पहुंची और पूरे परिसर का मुआयना किया। टीम ने पाया कि स्कूल परिसर में फ्लाई ऐश ईंट निर्माण की मशीनें लगाई गई थी,परिसर में नई ईंटें तैयार कर सुखाई जा रही थी,ईंट बनाने में स्कूल के सोलर पंप का पानी उपयोग किया जा रहा था,परिसर के चारों ओर फ्लाई ऐश की राखड़ फैली थी,जो बच्चों और स्टाफ के लिए हानिकारक है,घटना के समय ठेकेदार और कर्मचारी मौके पर नहीं मिले। भाजपा टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट तैयार की है, मनोज साहू ने एसडीएम को शिकायत देकर मशीन जब्ती की मांग की है। उनका आरोप है कि प्राथमिक स्कूल, पंचायत भवन, पीडीएस दुकान और आंगनबाड़ी केंद्र के बीच पूरे सरकारी परिसर को अवैध ईंट निर्माण केंद्र बना दिया गया है, जिससे बच्चों की सेहत और स्कूल वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो का बड़ा आरोप
कछाड़ी में स्कूल नहीं,भाजपा संरक्षण में ठेकेदारों की फैक्ट्री चल रही” पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने प्रशासन और सरकार दोनों पर कड़ा हमला बोला है,उनका कहना की कछाड़ी में बच्चों का स्कूल नहीं,भाजपा शासन में ठेकेदारों की फ्लाई ऐश फैक्ट्री चल रही है बच्चे राखड़ में सांस ले रहे हैं और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं यही भाजपा का विकास मॉडल है। पूर्व विधायक ने मांग की है कि मशीन तत्काल जब्त की जाए,पूरे परिसर की सफाई की जाए, दोषियों पर कार्रवाई हो और यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल परिसर में धरना देंगे।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर उठाया मुद्दा…खबर वायरल
मामले में मीडिया में आई खबर जैसे ही रायपुर पहुंची,इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कछाड़ी में स्कूल नहीं,भाजपा संरक्षण में ठेकेदारों की फ्लाई ऐश फैक्ट्री चल रही हैज् बच्चे राखड़ में, ठेकेदार मालामाल। इस पोस्ट के बाद मामला प्रदेश स्तर पर वायरल हो गया और प्रशासन पर दबाव और बढ़ गया।
प्रशासन सक्रिय, फ्लाई ऐश निर्माण बंद, मशीन हटवाई; भाजपा नेता बोले:जब्ती नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे…
पूर्व विधायक गुलाब कमरो के विरोध और भाजपा मंडल महामंत्री मनोज साहू की लिखित शिकायत के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची, निरीक्षण के बाद फ्लाई ऐश ईंट निर्माण तत्काल बंद कराया गया और मशीन हटाने की कार्रवाई की गई,हालांकि मनोज साहू ने कहा है मशीन सिर्फ हटवाने से बात नहीं बनेगी। अगर प्रशासन जब्ती की कार्रवाई नहीं करता,तो हम आंदोलन करेंगे।
मामले ने पकड़ी राजनीतिक गर्मी… भाजपा बनाम भाजपा,कांग्रेस भी कूदी मैदान में…
इस पूरे घटनाक्रम ने अचानक एक साधारण प्रशासनिक लापरवाही को राजनीतिक टकराव में बदल दिया है, भाजपा नेता ही भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं, कांग्रेस इसे सरकार की विफलता बता रही है, प्रशासन दबाव में आ चुका है और स्कूल परिसर में पढ़ने वाले बच्चे इस विवाद के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@ क्या न्यायालय से जीत के बाद भी करना पड़ेगा इंतज़ार?

Share 11 साल की लड़ाई…फैसला मिल गया पर ज्वाइनिंग अब भी सवालों में… आखिर किसकी …

Leave a Reply