रायपुर, 20 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। कबीर नगर थाना क्षेत्र में ढाई साल के एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस अमानवीय कृत्य में बच्चे की सगी मां भी बराबर की दोषी पाई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम प्रशांत सेन (उम्र 2 साल 7 माह) था। उसकी मां रेशमी ताम्रकार (24) पिछले दो वर्षों से अपने प्रेमी आकिब खान उर्फ आकिब प्रशांत के साथ रह रही थी। दोनों ने प्रेम संबंध के बाद शादी कर ली थी और रायपुर के हीरापुर स्थित सतनामी पारा में किराए के घर में रहते थे। रेशमी के पहले पति से तीन बच्चे थे, जिनमें से दो को उसने मायके भेज दिया था। वही सबसे छोटा प्रशांत उसके साथ ही रहता था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सौतेला पिता आकिब बच्चे के साथ लंबे समय से बेहद अमानवीय व्यवहार कर रहा था। लगभग 15 दिनों तक वह बच्चे को नाक और सीने पर लगातार मुक्के मारता रहा,जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई। 18 नवंबर की रात बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत को ‘अननेचुरल डेथ’ बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में यह भयावह सच सामने आया कि बच्चा किसी दुर्घटना में नहीं, बल्कि सौतेले पिता की निर्मम पिटाई से मरा है और सगी मां ने भी यह सब होने दिया। कबीर नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आकिब खान पिता वकील कुरैशी निवासी अक्सा मस्जिद मोहन नगर दुर्ग और रेशमी ताम्रकार को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ढाई साल के मासूम की ऐसे क्रूर और दर्दनाक तरीके से मौत ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। सवाल यह भी है कि एक मां कैसे अपने ही बच्चे पर हो रहे अत्याचारों को नजरअंदाज कर सकती है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। वहीं सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि बच्चे की हत्या के मामले में दुर्ग के मोहन नगर निवासी (अक्सा मस्जिद) आकिब खान पिता वकील कुरैशी और आकिब की पत्नी रेशमी ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur