रायपुर, 19 नवम्बर 2025। रायपुर में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राज शेखावत ने मौदहापारा थाने में अपनी गिरफ्तारी दी है। थाने के बाहर समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान थाने के बाहर 1एएसपी, 2 सीएसपी और 5 थानों के टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके एक दिन पहले राज शेखावत ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था कि वे ‘आमंत्रण यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, जो पीडि़त परिवार की अध्यक्षता में निकाली जाएगी। साथ ही शाम 4 बजे मौदहापारा थाने में गिरफ्तारी देने की घोषणा भी की थी। राज शेखावत ने वीरेंद्र तोमर के जुलूस के मामले में पुलिसकर्मियों के घरों में घुसने की धमकी दी थी, जिसके बाद मौदहापुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर पुरानी बस्ती के पूर्व थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने दर्ज कराई थी। वीरेंद्र तोमर फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने की थी शिकायत
शिकायत में इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया। इसके बाद मौदहापारा पुलिस ने 15 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी। वहीं इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि अपराधी कोई भी हो नहीं छोड़ा जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur