आखिर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ एसडीओ एवं इंजिनियर के कार्य काल की बनी सीसी सडक महज कुछ माह में ही धराशाई हो गई है ऐसा क्यों?
क्या अधिकारी निर्माण का निरीक्षण करने का झूठा दावा करते हैं जिसका मूल रूप ग्राम पंचायत मेंड्रा में निर्मित सी सी सडक स्पष्ट बया कर रही?


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,17 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनपद पंचायत खडगवां से महज पूर्व दिशा में ग्राम पंचायत मेड्रा स्थिति है जहा पर ग्रामीणों के विरोध के बाद भी गढहीनाला सी सी सडक निर्माण कार्य पूर्ण रूप से घटिया एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है इस सी सी सडक निर्माण कार्य में जिस मापदंड की गिट्टी का उपयोग किया जाना है वो नहीं किया जा रहा है जिसका विरोध ग्राम पंचायत के पंच के द्वारा निर्माण स्थल की सामाग्री और निर्माण कार्य का विडियो जारी कर स्पष्ट विरोध किया जा रहा है। इस सीसी सडक निर्माण कार्य के नाम पर ग्राम पंचायत मेंड्रा में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
जिम्मेदार जनपद पंचायत के अधिकारी एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एस डी ओ एवं इंजिनियर इन घटिया निर्माण कार्य की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय कार्यालय में बैठकर भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों को ही बढ़ावा दे रहे हैं। शासन से मिलने वाली राशि का निर्माण कार्य में बंदरबाट कर राशि को ठिकाने लगाने में लगे हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं।
जनपद पंचायत खडगवां अंर्तगत ग्राम पंचायत मेंड्रा सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसका निर्माण कार्य गढहीनाला मार्ग पर होना है। लेकिन सरपंच ग्राम पंचायत मेड्रा के मनमानी के कारण अपने चहेते ठेकेदार को सीसी सड़क निर्माण कार्य कराने का जिम्मा दिया था उक्त ठेकेदार ने घटिया एवं गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क के निर्माण कार्य को अंजाम दिया जो सी सी सडक घटिया एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं सी सी सड़क। इस सी सी सड़क की गुणवत्ता को प्रमाणित कर रहा है। सीसी सड़क में घटिया गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य में उपयोग की गई निर्माण सामाग्री है। वार्ड पंच का आरोप हैं कि उपयंत्री द्वारा सीसी सड़क निर्माण के दौरान निर्माण कार्यों की सही जांच नहीं की गई न ही निर्माण के समय मानिटरिंग की गई जिसके चलते इस तरह घटिया एवं गुणवत्ता विहीन सी सी सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur