रायपुर,17 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुराने वाहनों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब 15 साल से ज्यादा पुराने शासकीय और गैर-शासकीय वाहन स्क्रैप किए जाएंगे। रायपुर में इस फैसले की चर्चा पूरे प्रशासनिक हलकों में तेज है। यह निर्णय केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के निर्देशों के बाद लिया गया है। परिवहन विभाग ने सभी विभागों और विभागाध्यक्षों को तत्काल ऐसे वाहनों की सूची भेजने के आदेश दिए हैं। व्यय विभाग के अनुसार, जितने वाहन स्क्रैप होंगे उसी के आधार पर सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। परिवहन विभाग ने 2,000 शासकीय और 4,000 गैर-शासकीय गाडि़यों को स्क्रैप करने का लक्ष्य तय किया है। सरकार का उद्देश्य पुराने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकना और वाहनों को अपडेट करना है। स्थानीय स्तर पर भी लोग इस फैसले को लेकर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि शहर की सड़कों पर कई पुरानी गाडि़यां आज भी दौड़ रही हैं। 21 नवंबर को महानदी भवन में परिवहन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी। इसमें सभी विभागीय अधिकारियों को 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों का पंजीयन नंबर, वाहन आवंटित व्यक्ति या संस्था का नाम, वाहन का प्रकार, वाहन अभी संचालित है या नहीं और पहले कोई वाहन स्क्रैप किया गया है तो उसकी प्रक्रिया जैसी जानकारियां प्रस्तुत करनी होगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यदि कोई वाहन रजिस्टर्ड स्क्रैपिंग सेंटर से स्क्रैप करवाता है, तो नई गाड़ी खरीदने पर उसे 25′ टैक्स की छूट मिलेगी। इसके लिए एक ऑनलाइन ‘सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट’ जारी किया जाएगा, जिसे प्रदेश की सभी ऑटोमोबाइल डीलरशिप में मान्य माना जाएगा। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे नई गाडि़यों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी और पुराने प्रदूषणकारी वाहनों की संख्या घटेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur