बिलासपुर,17 नवम्बर 2025। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्र अर्सलान अंसारी की बीते दिनों हुई संदिग्ध मौत ने पूरे कैंपस में असुरक्षा और अविश्वास का माहौल बना दिया है। छात्रों का कहना है कि मौत की परिस्थितियाँ स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए वे निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर सोमवार को यूनिवर्सिटी गेट पर बड़ा और तीखा विरोध प्रदर्शन हुआ। अर्सलान अंसारी बिहार का रहने वाला था और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। बीते दिनों वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है, जिससे छात्रों में आक्रोश गहराता जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि मामले में जांच बेहद धीमी है और प्रशासन जानकारी छुपा रहा है।
गेट पर उमड़ी भीड़, छात्र चढ़े गेट पर
सोमवार की दोपहर हालात तब बिगड़े जब प्रदर्शन तेज होने लगा। सैकड़ों छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर एकत्र होकर नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध के बीच कुछ छात्र गेट पर चढ़ गए और वहां से जोर-जोर से ‘अर्सलान को न्याय दो ‘, ‘जवाब दो-जवाब दो’ के नारे लगाते रहे। नाराज छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। उन्हें आरोप है कि मौत को लेकर पारदर्शिता नहीं बरती जा रही। स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल भेजा गया। पुलिस ने छात्रों को नीचे उतरने और शांत रहने की अपील की, लेकिन भीड़ लगातार नारे लगाती रही। तनाव उस समय बढ़ गया जब हृस्ढ्ढ कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। छात्रों ने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस का कहना था कि वे सिर्फ स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। तनाव बढ़ता देख पुलिस ने यूनिवर्सिटी गेट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इससे अंदर-बाहर आने-जाने वाले छात्र और कर्मचारी भी फंस गए।
एक घंटे तक रुक गया आवागमन
करीब एक घंटे तक यूनिवर्सिटी गेट पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। कई छात्र सड़क किनारे बैठकर विरोध करते रहे, जबकि कुछ गेट के ऊपर से लगातार नारे लगाते रहे। इस दौरान पुलिस अतिरिक्त बल बुलाने की कोशिश में जुटी रही ताकि स्थिति हाथ से न निकले। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से बात की और अर्सलान की मौत की निष्पक्ष व तेज जांच का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से भी जानकारी दी गई कि मामले में पुलिस मेडिकल और तकनीकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur