Breaking News

कोरिया/एमसीबी@मांदर की थाप पर झूमे मंत्री, गूँजी जनजातीय संस्कृति की धुन,मनेंद्रगढ़ में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा

Share


-रवि सिंह-
कोरिया/एमसीबी, 16 नवंबर 2025
(घटती-घटना)।

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पूरे कोरिया जिले में जनजाति गौरव दिवस अत्यंत उत्साह, गरिमा और जनभागीदारी के साथ मनाया गया, 2 जिले के सभी विकास खंडों में पारंपरिक नृत्य, प्रार्थना, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और जनजागरूकता से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित हुए, मुख्य आयोजन मनेंद्रगढ़ स्थित गोंडवाना भवन मैदान, इमली गोलाई में हुआ, जहाँ हजारों की संख्या में आदिवासी भाई-बहनों ने अपनी संस्कृति और परंपराओं का भव्य प्रदर्शन किया।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने किया ऐलान, गोंडवाना भवन में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जीवन प्रेरणादायी : मंत्री राजेश अग्रवाल
जनजातीय परंपरा हमारी आत्मा और शक्ति है,इसे आने वाली पीढि़यों तक पहुँचाना होगा—मंत्री जायसवाल
जनजाति गौरव दिवस धूमधाम से संपन्न: मांदर की थाप पर झूमे स्वास्थ्य मंत्री,कई जनप्रतिनिधि
कोरिया एमसीबी जिले में जनजाति गौरव दिवस धूमधाम से संपन्न…
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री की वर्चुअल सौगातें, जिले भर में हुआ भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी ने दी ऐतिहासिक सौगातें, वर्चुअल संबोधन पूरे जिले में प्रसारित
जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से वर्चुअल जुड़कर राष्ट्र को संबोधित किया,प्रधानमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा केवल व्यक्तित्व नहीं,बल्कि आदिवासी स्वाभिमान,संघर्ष और सांस्कृतिक चेतना के अमर प्रतीक हैं। पीएम ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को कई विकास कार्य सौंपे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय,भरतपुर का शिलान्यास, बुंदेली, बोडेमुडा,खड़गवां,लालपुर, खोंगापानी,देवगढ़ और माड़ीसरई में नए छात्रावास/हॉस्टल बहुउद्देशीय केंद्र,मट्टा का शिलान्यास,प्रधानमंत्री का संदेश जिले के सभी प्रमुख आयोजनों में प्रसारित हुआ।
मांदर की थाप पर झूमे स्वास्थ्य मंत्री
मुख्य समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बूढ़ादेव और जनजातीय पूर्वजों की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और बिरसा मुंडा तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया, मंत्री जायसवाल ने अपने प्रखर उद्बोधन में कहा जनजातीय परंपरा हमारी आत्मा है,हमारी शक्ति है,इसे आने वाली पीढि़यों तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है,यह दिवस केवल उत्सव नहीं, हमारे स्वाभिमान और गौरव का पर्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ और जिले के लिए दी गई सौगातों की सराहना करते हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया,जल जीवन मिशन के तहत तेज़ी से पहुँचता नल-जल,पीएम जन धन योजना में 103 नई सड़कों का निर्माण,जनजातीय क्षेत्रों में 415 किलोमीटर सड़क निर्माण,धरती आबा अभियान से हजारों परिवारों तक पहुँचती योजनाएँ,191 गांवों में पेयजल उपलब्धता।


कोरिया जिला मुख्यालय में भी हुआ बड़ा आयोजन,पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल हुए शामिल
कोरिया जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन,संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष,जीवन और बलिदान की कहानी नई पीढ़ी तक पहुँचाना आवश्यक है,मंत्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा 2021 में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जनजातीय कला और इतिहास को संरक्षित करने अनेक कदम उठा रही है,उन्होंने पीएम जनमन अभियान,धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय और एआई आधारित जनजातीय भाषा ऐप में गोंडी भाषा को जोड़े जाने को जनजातीय गौरव का अध्याय बताया।
सम्मान एवं वितरण कार्यक्रम, जिला स्तर पर जनजातीय प्रतिभाओं को मिला सम्मान-
मनेंद्रगढ़ के मुख्य समारोह में जनजातीय समाज के विशिष्ट प्रतिभागियों को शाल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया फूलचंद पोया,मूलचंद मार्को कबड्डी,रामजीत लकड़ा लोक गायक,मुकेश चंद्र भानू, शीतल सिंह,सोमारू पंडो कला एवं सेवा,अमृत सिंह,सिलोचना सिंह नशा मुक्ति कार्य,वितरण कार्यक्रम,किसानों को सरसों मिनीकिट, पात्र परिवारों को आवास चाबी वितरण किया गया।
गोंडवाना संस्कृति का रंगीन उत्सव,मांदर, ढोल और पारंपरिक परिधानों का आकर्षण
महिला मंडलियों,युवा समूहों और बाल कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए गोंडवाना संस्कृति की समृद्धि,प्रकृति से जुड़ाव और सामाजिक एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया,कार्यक्रम स्थल पर जनजातीय समाज के विभिन्न समाज प्रमुख,जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
संपूर्ण जिले में जनभागीदारी, आयोजन को बताया ऐतिहासिक
कोरिया जिले के सभी विकासखंडों में प्रभात फेरी,देवगुड़ी पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम,योजनाओं के विशेष शिविर,परिजनों का सम्मान और जन जागरूकता यात्रा आयोजित की गयी,जनजातीय समाज के वरिष्ठों,युवाओं और बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
मंत्री ने की दो बड़ी घोषणाएं…

  1. गोंडवाना भवन तिराहा चौक का नाम अब “बिरसा मुंडा चौक” होगा…
  2. गोंडवाना भवन पर बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा व पार्क का निर्माण किया जाएगा…
  3. साथ ही खड़गवां में आदिवासी भवन निर्माण की भी घोषणा की…

Share

Check Also

सूरजपुर@शहर के चौक-चौराहों पर भीख मांगते बच्चे, अधिकारी आखिर किस नींद में सोए हैं?

Share सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही उजागर… बच्चे सड़क पर, …

Leave a Reply