Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढि़या और परदेसिया के षडयंत्र के खिलाफ 7 दिसंबर को महासम्मेलन,जुटेंगे सर्वसमाज के लोग

Share


रायपुर,16 नवम्बर 2025। कुछ दिन पूर्व सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के इष्टदेव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। इसके विरोध में अनेक समाज के लोग आए आए और थाने में रिपोर्ट लिखवाई। अब,सर्व समाज के लोग एकजुट हो गए हैं। छत्तीसगढि़या और परदेसिया का षडयंत्र रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवाज मुखर हो उठी है। प्रदेश में भाईचारा और सद्भावना बनाए रखने की पहल करते हुए अगले माह 7 दिसंबर को महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सर्वसमाज के लोग जुटेंगे और शांति स्थापित करने की अपील की जाएगी।
षडयंत्र रचने वालों के भड़कावे में न आएं : लगभग चार वर्ष पहले रावणभाठा मैदान में देशव्यापी धर्मसभा का आयोजन करवाने वाली समिति के सदस्य नीलकंठ त्रिपाठी के नेतृत्व में 7 दिसंबर को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सर्व समाज का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में प्रदेश और देश में सर्व समाज के बीच आपसी सद्भावना बनाए रखने और अवांछित षडयंत्र रचने वालों से सावधान होने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने एकजुट होकर निर्णय लिया जाएगा। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ की एकता और भाई-चारे की भावना जन-जन के मन में जगाने पर चर्चा की जाएगी। आम लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वे षडयंत्र रचने वालों के भड़कावे में न आएं। छत्तीसगढि़या और परदेसिया के नाम पर समाज कों तोड़ने एवं आपस में लड़ाने का प्रयास करने वाले विधर्मी लोगों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इष्टदेव का अपमान न हो : महासम्मेलन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता को बनाए रखने, सामाजिक सौहार्द्र एवं भाईचारा की भावना को बढ़ाना है, साथ ही किसी भी समाज की भावना आहत न हो, किसी इष्टदेव का अपमान न हो और भविष्य में कोई भी सामाजिक एकता को बिगाड़ने का दुस्साहस न कर सकें। इसके अलावा गणेश पर्व, दुर्गा पर्व अथवा अन्य तीज त्यौहार पर किसी भी प्रकार की फूहड़ता न हो। वैदिक पद्धति से त्यौहार मनाया जाए और भविष्य में पंडालों में विराजित की जाने वाली भगवान गणेश, दुर्गा देवी की मूर्तियों को वास्तविक स्वरूप में ही प्रतिष्ठापित करने तथा मूर्तियों का स्वरूप न बिगाड़ने पर चर्चा की जाएगी। सनातन धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।


Share

Check Also

सूरजपुर@शहर के चौक-चौराहों पर भीख मांगते बच्चे, अधिकारी आखिर किस नींद में सोए हैं?

Share सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही उजागर… बच्चे सड़क पर, …

Leave a Reply