-संवाददाता-
पटना/टेंगनी,15 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेंगनी में आज जनजातीय गौरव दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में आंचलिक नृत्य, गीत-संगीत, कर्मा नृत्य और सामुदायिक सहभागिता ने आयोजन को खास बना दिया।
धरती आबा बिरसा मुंडा के योगदान को किया याद कार्यक्रम के दौरान विद्यालयीन वक्ताओं ने छात्रों को बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और योगदान से परिचित कराया, बताया गया कि उनका जन्म 15 नवम्बर 1875 को झारखंड के उलिहातु गाँव में हुआ, उन्होंने अल्पायु में ईसाई धर्म स्वीकार किया था परंतु आदिवासी संस्कृति पर हो रहे हमलों के कारण पुनः अपनी संस्कृति में लौट आए, ब्रिटिश शासन के अन्याय के खिलाफ खड़े होकर उन्होंने उलगुलान (महाआंदोलन) का नेतृत्व किया, वे आदिवासी भूमि अधिकारों की रक्षा और सामाजिक-धार्मिक सुधारों के प्रणेता रहे, 25 वर्ष की अल्पायु में 9 जून 1900 को उनका निधन हुआ,परंतु उनका संघर्ष आज भी प्रेरणा देता है,वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा को जनजातीय समाज धरती आबा यानी धरती का पिता के रूप में पूजता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उत्साहपूर्ण माहौल
कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक नृत्य, गीत, समूह गान और कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं,कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया,विद्यालय के प्राचार्य,सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ,पालकगण तथा ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
15 नवंबर को मनाया जाता है जनजातीय गौरव दिवस
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि भारत सरकार ने वर्ष 2021 में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया, इस दिवस का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नेताओं के योगदान को सम्मान देना है, इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यालय में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों ने धरती आबा के प्रति नमन करते हुए जनजातीय समाज की संस्कृति, इतिहास और परंपरा के संरक्षण का संकल्प दोहराया,धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur